“99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

0
5


WPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के निराशाजनक विमेंस प्रीमियर लीगे के पहले सीजन में सोफी डिवाइन (Sophie Devine) की आतिशी पारी ने जान फूंक दी है। महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे ताबड़तोड़ पारी खेलने वाली सोफी डिवाइन ने यही कारनामा भारतीय लीग में भी कर दिखाया है। 18 मार्च की रात को करो या मरो मुकाबले में आरसीबी का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ था। जहां सोफी डिवाइन की ओर से मात्र 33 गेंदों के भीतर 99 रन की करिश्माई पारी खेली गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम छाया हुआ है और फैंस उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं।

सोफी डिवाइन ने अकेले उड़ाकर रख दी गुजरात की धज्जियां

Table of Contents

7mIBLWyCis.jpg?v=30

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भले ही विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन कुछ खास नहीं गुजर है। लेकिन सोफी डिवाइन (Sophie Devine) की ओर से खेली गई 99 रन की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। 18 मार्च की रात को प्लेऑफ़ की उम्मीदों को मजबूती देने के इरादे से उतरी आरसीबी का सामना गुजरात जाएंट्स से हुआ था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए जाएंट्स की ओर से 189 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। आमतौर पर 20 ओवर के खेल में यह लक्ष्य काफी बड़ा साबित होता है।

लेकिन डिवाइन की पारी के बूते बैंगलोर की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 15.3 ओवर के भीतर 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। उनकी इस पारी में 9 चौके और 8 दनदनाते छक्के शामिल थे, जिसमें से एक सिक्स 94 मीटर का था। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने सोफी डिवाइन (Sophie Devine) पर जमकर प्यार बरसाया है। जिसका एक नमूना आप नीचे देख सकते हैं।

Sophie Devine पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

 

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने मुंह के बल डाइव लगाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, तो खुला का खुला रह गया अफरीदी का मुंह





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here