60 लाख के खिलाड़ी के साथ MS Dhoni ने कर दी अनहोनी, क्लीन बोल्ड होकर भी OUT नहीं हुए माही

0
1


चेन्नई सुपर किंग्स  के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी का इंतजार हर फैंस को रहता है. उन्हें खेलता हुए देखना उनके हर फैंस की ख्वाहिश होती है. वहीं  धोनी आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं. -जहां उन्हें 1- से 2 ओवर ही खेलने को मिलते हैं.

लेकिन माही इन ओवरों में अपना जलवा बिखेर देते हैं. लेकिन रविवार को केकेआऱ के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी अनकैप्ड गेंदबाज के सामने रन बनाने के लिए झिझकते हुए नजर आए. इस दौरान युवा तेज गेंदबाज ने माही को क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अनकैप्ड गेंदबाज ने MS Dhoni को किया क्लीन बोल्ड

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) विश्व भर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह आक्रामक बल्लेबाजी से मैच तख्ता पलट कर देते हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में कई मैच जीताए हैंय यहीं कारण है कि फैंस उनकी बैटिंग का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

चेपॉक में खेले गए मुकाबले में धोनी केकेआर के खिलाफ जब बल्लेबाजी करने आए थे जब मात्र 4 गेंदे शेष थी, उनके समर्थक सोच रहे थे कि धोनी के बल्ले से कुछ बड़े शॉट्स देखने को मिलेंगे. लेकिन युवा तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने माही ने ऐसा नहीं करने दिया.

उन्होंने 19वें ओवर की पांचवी गेंद NO Ball डाली. जिसके बाद पूरा मैदान धोनी धोनी के नारों से गूज उंठा. मैदान में बैठे फैंस को उम्मीद थी कि वह बड़ा शॉट्स खेलेंगे. लेकिन नो बॉल पर  वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने धोनी को चमका देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here