इरफान पठान: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 फरवरी, 2016 को जेद्दा, सऊदी अरब की खूबसूरत मॉडल सफा बेग से शादी की. इस जोड़े ने मक्का में एक बेहद निजी समारोह में शादी की, जिसमें उनके परिवार और बेहद खास लोग शामिल हुए. इरफान और सफा बेग की मुलाकात 2014 में एक सोशल इवेंट में हुई थी, जहां दोनों को प्यार हो गया. दो साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया था. इरफान और सफा के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. सफा ने शादी से पहले काफी मॉडलिंग की है. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने इस प्रोफेशन को छोड़ दिया. सफा को नेल आर्ट का काफी शौक है.(Irfan Pathan/Instagram)