42 की उम्र में Mohammad Kaif में दौड़ा 22 साल वाला करंट, 5 फुट तक हवा में उड़कर एक साथ से लपका कैच

0
7


LLC 2023: भारतीय क्रिकेट में अगर बेस्ट फील्डर का नाम लिया जाए तो सबसे पहला नाम जहन में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif Catch) का आना लाजमी है। सभी खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के चलते फैंस के पसंदीदा बन जाते हैं। लेकिन इस खिलाड़ी ने महज अपनी फील्डिंग के दम पर करोड़ों दिल जीत लिए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने के बावजूद मोहम्मद कैफ की फिटनेस और फुर्ती में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने दोहा में खेली जा रही लिजेंडस क्रिकेट लीग में एक हैरतअंगेज कैच लपका है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

मोहम्मद कैफ की कैच देख नहीं होगा यकीन

Table of Contents

122f1bb9 96c3 4484 a8cd e532b2f543bb

दरअसल, लिजेंड्स क्रिकेट लीग में 18 मार्च की रात को इंडिया महराजा का सामना एशिया लायन्स से हुआ था। फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से इंडिया को इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान की ओर से पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी कर डाली थी, एक मौके पर इन दोनों खिलाड़ियों को रोकना लगभग साबित हो रहा था। लेकिन मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif Catch) के एक लाजवाब कैच ने इस साझेदारी में सेंध मारी करते हुए इंडिया महाराजा की वापसी कराई।

हवा में उड़े मोहम्मद कैफ

fd7d6ef5 cde4 496d ba2e 2a09f5d317c3

एशिया लायन्स की पारी के 9वें ओवर में प्रज्ञान ओझा गेंदबाजी करने के लिए आए थे। इस ओवर की 5वीं गेंद पर उपुल की ओर से दनदनाती कवर ड्राइव लगाई गई थी। लेकिन गेंद हवा में रह गई, ऐसे में इस पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif Catch) ने शानदार कैच लपक कर महफ़िल लूट ली। हालांकि गेंद कैफ से लगभग 2 मीटर दूर थी, ऐसे में उन्होंने डाइव लगाकर गेंद को पकड़ लिया। उनके द्वारा लिए गए इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Mohammad Kaif Catch: यहां देखें वीडियो – 

यह भी पढ़ें – “ये तो मंदिर का घंटा है, हर कोई बजा जाता है”, गुजरात जाएंट्स ने RCB की कुटाई कर जड़ डाले 188 रन, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here