4 मैच…264 रन, WTC Final में अक्षर पटेल की जगह को क्यों है खतरा? दिनेश कार्तिक ने बताया रिप्लेसमेंट

0
26


हाइलाइट्स

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी.
दोनों टीमों के बीच टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून में होगा.

नई दिल्ली. भारत ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से टक्कर दी. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने फाइनल का भी टिकट काट लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने भी इंदौर टेस्ट में भारत को हराकर फाइनल का टिकट काटा था. अब दोनों टीमों के बीच क्लैश वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में जून में देखने को मिलेगा. इस बीच सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर्स की तिकड़ी को लेकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने विचार साझा किए हैं.

टीम इंडिया के तीन स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. कभी इन खिलाड़ियों का बल्ला बोला तो कभी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया. लेकिन टीम के अनुभवी बैटर दिनेश कार्तिक की मानें तो टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इनमें से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. उन्होंने अश्विन और जडेजा को लेकर क्रिकबज पर कहा, ‘फाइनल में अश्विन या फिर जडेजा में से कोई एक होगा. पिछली बार दोनों को एक साथ खिलाकर गलती की थी. तब उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. उस मैच को जीतने के लिए प्लेइंग 11 बेस्ट होगी. इसके लिए अश्विन या जडेजा बाहर होते हैं तो ठीक है. हमने जडेजा को हमेशा आगे देखा हैं क्योंकि वह बेहतर बैटिंग करते हैं.’

कार्तिक ने बताया अक्षर पटेल का रिप्लेसमेंट

ऋषभ पंत के पीठ पर मिट रहे चोट के निशान, डंडे के सहारे से स्वीमिंग पूल का उठाया लुत्फ, कब होगी वापसी?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की है. उन्होंने केवल पांच पारियों में 264 रन बनाए हैं. जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं. इसके बावजूद कार्तिक ने टीम में उनकी जगह को खतरा बताया है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो अगर हर कोई फिट है, खासकर अगर अश्विन और जडेजा फिट हैं, तो आपको कहना होगा कि अक्षर की कमी खलेगी. मुझे लगता है कि शार्दुल उनकी जगह ले लेगा.’

Tags: Axar patel, Dinesh karthik, India vs Australia, Team india, WTC Final



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here