20 साल पहले दादा की टीम के छुड़ाए छक्‍के, छीन लिया था वर्ल्‍ड कप, अब साथ मिलकर जीतेगा आईपीएल

0
3


हाइलाइट्स

31 मार्च से होगी आईपीएल 2023 की शुरुआत
1 अप्रैल को अपना पहला मैच खेलेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स

नई दिल्‍ली. साल, 2003. जगह, साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग का न्‍यू वांडर्स स्‍टेडियम. कुछ याद आया. ना आया हो तो कोई बात नहीं. दिमाग पर ज्‍यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है, हम आपकी याददाश्त ताजा किए देते हैं. बात हो रही है आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप के फाइनल की, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सौरव गांगुली की अगुआई वाली टीम इंडिया को धो कर रख दिया था.

इसकी बड़ी वजह थे कंगारू कप्‍तान रिकी पोंटिंग. जिन्‍होंने अपनी धुआंधार बैटिंग से भारतीय गेंदबाजों का धागा खोल दिया था. पोटिंग उस मैच में अकेले टीम इंडिया पर भारी पड़े थे. उन्‍होंने सौरव गांगुली के वर्ल्‍ड कप जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया था. हालांकि, 20 साल बाद हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. रिकी पोंटिंग अब दादा को खिताब दिलाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे.

आईपीएल टीम दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने इस बार टीम में कई बदलाव किए हैं. फ्रेंचाइजी ने सौरव गांगुली को टीम का डारयेक्‍टर बनाया है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच हैं रिकी पोंटिंग. अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्‍तान और सौरव गांगुली एक साथ मिलकर टीम को आईपीएल खिताब दिलाने की रणनीति बनाएंगे. बता दें कि वर्ल्‍ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ने भारत को 125 रन से हराया था. इस मैच में रिकी पोंटिंग ने 121 गेंद में नाबाद 140 रन की तूफानी पारी खेली थी.

बला की खूबसूरत है IPL स्‍टार की वाइफ, पर बैटर है 2 बॉलीवुड बालाओं का दीवाना, बीवी से है टॉम-जैरी सा रिश्‍ता

SKY ने कर दिया था दिमाग खराब, कप्‍तान बनते ही जड़ा तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका को कर डाला तबाह

एक अप्रैल से टीम शुरू करेगी अभियान
कार हादसे में घायल हुए ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर लीग में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी करेंगे. अक्षर पटेल उप कप्‍तान होंगे. डेविड वॉर्नर इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. वह 2022 में दिल्ली की टीम से जुड़े थे. फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. डेविड वॉर्नर इससे पहले 2009 से 2013 तक भी दिल्ली फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे. तब टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच से करेगी. पिछले सीजन में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रही थी.

Tags: Delhi Capitals, IPL, Ricky ponting, Sourav Ganguly



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here