हार के बाद पाकिस्तान ने दिखाई जिम्बाब्वे को उसकी औकात, 177 रनों से चटाई धूल

0
3


ZIM vs PAK: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही है 6 वनडे मैच की सीरीज़ का पांचवा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. पाकिस्तान ने मुकाबले को 177 रन से अपने नाम किया. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम सीरीज़ में 3-2 से आगे हो गई. मैच में ज़िमबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 314 रन के विशाल स्कोर को खड़ा किया जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे 137 रन पर ढ़ेर हो गई. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेदंबाज़ी का भी बेहतरीन मुज़ायरा पेश किया.

ओमेर यूसुफ ने खेली तूफानी पारी

Table of Contents

Akash 13

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरआत करने आए इमरान बट और हसिबुल्ला खान ने अर्धशतकीय पारी खेली. इमरान ने 64 रन जबकि हसिबुल्ला ने 62 रन की पारी खेली. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ओमैर यूसुफ ने 87 गेंद में 89 रन की पारी खेली. इसके बाद कासिम अकरम और आमिर जमाल ने शानदार बल्लेबाज़ी की जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने मुकाबले में 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

ज़िम्बाब्वे की खराब बल्लेबाज़ी

Akash 14लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज़ मासूम काइया और तदिवानशे मरुमणि संघर्ष करते दिखाई दिए. मासूम ने 11 गेंद में 7 रन बनाए जबकि मरुमणि ने 41 गेंद में 19 रन की पारी खेली. इसके अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया. तीन नंबर पर वेस्ली मेधेवेर ने 16 गेंद मे 15 रन की पारी खेली. वहीं शॉन विलयम्स ने भी 15 रन बनाए. ज़िम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिंकदर रज़ा ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया और वह 19 गेंद में 9 रन बना कर पवेलियन की राह लौट गए. ज़िम्बाब्वे 137 रन पर ही ढेर हो गई.

शाहनवाज़ और कासिम ने लिए 3 विकेट

Akash 15गौरतलब है कि पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. शाहनवाज़ ने अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया और मैच में कुल 3 विकेट को अपने नाम किया. उनहोंने 6 ओवर के स्पेल में 29 रन खर्च किए. इसके अलावा कासिम अकरम ने 3.4 ओवर के स्पेल में 9 रन खर्च कर 3 विकेट को अपने नाम किया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 6 वनडे मैचों की श्रंखला में 3-2 से बढ़त बना ली. श्रंखला का आखिरी मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: आकाश माधवाल की सफलता देख खुद को क्रेडिट देने लगे वसीम जाफर, गेंदबाज की कामयाबी के पीछे बताया अपना हाथ



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here