हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या एंड कंपनी को चीयर करने स्टेडियम पहुंचा साउथ का सुपरस्टार
वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है पहला वनडे मुकाबला
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले को देखने और भारतीय टीम का हौसलाअफजाई करने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी पहुंचे हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अय्यप्पन नाम के एक फैन ने वानखेड़े स्टेडियम से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले को देखने पहुंचे सुपरस्टार.’ फैन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में रजनीकांत एक शख्स के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच उन्हें ब्लैक पैंट और वाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ODI में भारत की सर्वाधिक मुकाबलों में अगुवाई करने वाले 5 कप्तान, धोनी टॉप पर, गांगुली और कोहली भी शामिल
सिराज ने दिलाई भारतीय टीम को पहली सफलता:
हमेशा पॉवरप्ले में भारतीय टीम को सफलता दिलाने वाले सिराज इस बार भी विकेट दिलाने से नहीं चूके हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पारी का दूसरा ओवर सिराज के हाथ में थमाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर हेड ने कवर में शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें पूरी तरह से चूक गए. नतीजा यह रहा कि गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए सीधे स्टंप से जा टकराई. इस प्रकार भारतीय को हेड के रूप में अपनी पहली सफलता हाथ लगी.
खराब शुरुआत के बाद मिशेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संवारा:
दुसरे ओवर में ही ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद मिशेल मार्श ने दमदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को पटरी पर लाने का कार्य किया है. उन्होंने पारी का आगज करते हुए कुल 65 गेंदों का सामना किया. इस बीच 124.61 की स्ट्राइक रेट से 81 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 22.4 ओवरों में 139 रन बनाए हैं. इस बीच कंगारू टीम को चार बड़े झटके लगे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Rajinikanth, Superstar Rajinikanth, Team india
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 15:38 IST