हार्दिक पंड्या एंड कंपनी लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बना पाएगी? GT के ओपनर का आया जवाब

0
132


हाइलाइट्स

चेन्नई और गुजरात में मंगलवार को होगा घमासान
गुजरात पिछली बार की चैंपियन है

नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) की नजर लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाने पर है. हार्दिक पंड्या एंड कपंनी आईपीएल 2023 में अभी तक शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले क्वालीफायर में उसका सामना चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से है. इस मुकाबले को जीतकर गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटा सकती है. टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को उम्मीद है कि उनकी टीम लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहेगी.

गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था. गिल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपने खेल को समझता हूं. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है कि वह खुद को समझे.’ गुजरात को अब पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है और गिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम से उनके घरेलू मैदान चेपॉक में अच्छी तरह से निपटने के लिए उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल को रोकना CSK के लिए मुश्किल चुनौती, कौन किसपर भारी? किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

सीएसके के खिलाफ मुकाबला रोमांचक होगा
गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उस ( चेन्नई) विकेट से निपटने के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना रोमांचक होगा. उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे. यह अच्छी शुरुआत करना और उसे बड़े स्कोर में बदलने से जुड़ा है. आपको अपनी रणनीति पर अमल करना होता है जो बेहद महत्वपूर्ण होता है.’

शुभमन गिल 14 मैचों में 680 रन बना चुके हैं
शुभमन गिल इस आईपीएल में 14 मैचों में 680 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन 4 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं जिनके 14 मैचों में 730 रन हैं. डुप्लेसी ने इस सीजन 8 अर्धशतक जड़े हैं.

Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Shubman gill



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here