“हम जीते नहीं क्योंकि…”, चेन्नई के खिलाफ हार के बाद केएल राहुल ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, 2 खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

0
987


चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीजन 16 का 6वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल एंड कम्पनी को हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने एलएसजी को 12 रनों से करारी मात दी। इस हार के बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) तिलमिला गए है। उन्होंने हार का सारा ठीकरा गेंदबाजी पर फोड़ दिया है। वहीं उन्होंने काइल मेयर्स की तरीफ करते हुए शानदार शुरूआत का फायदा नहीं उठाने की बढ़ी बात कही है। लेकिन, इसी कड़ी में राहुल अपनी ही बातो में फंसते हुए नजर आए। आईए जानते है कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

अच्छी शुरूआत को जीत में नहीं बदल पाए- KL Rahul

Table of Contents

No description available.

पहले गेंदबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजी की जमकर सुताई हुई। केएल राहुल का पहले गेंदबाजी करने का फैसला एक दम खराब साबित हुआ। लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी तो कुछ हद अच्छी की। लेकिन, अच्छी शुरूआत के बाद भी राहुल एंड कम्पनी सीएसके पर दवाब नहीं बना पाई और ताश के पत्तो की तरह बिखरती चले गई। इसी पर राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,

“टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले कुछ ओवरों में पिच  थोड़ी चिपचिपी थी और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की और उन्हें वह मिला। जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे आपको भुगतान करते हैं। हमारे लिए कुछ सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से रुतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था।

यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर कितनी लंबाई की गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवरों में 70 के आसपास जाना आदर्श नहीं है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने छोटी गति का फायदा नहीं उठाया। काइल (मेयर) अच्छी फॉर्म से आ रहा है, वह वेस्ट इंडीज के लिए उनकी धुनाई कर रहा था और उसी फॉर्म और इरादे के साथ यहां आया है।”

बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की- KL Rahul

fgu 39

टीम के सभी गेंदबाज की पिटाई हो रही थी। लेकिन, बिश्नोई एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे। जो इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 3 बड़े खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमें ऋतुराज, शिवम दुबे और मोईन अली के तीन विकेट शामिल थे। इस पर राहुल (KL Rahul) ने कहा कि,

“यह देखकर अच्छा लगा कि उसने मौके का क्या किया। बिश्नोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय तक खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं, अपना हाथ ऊपर रखते हैं और रन बनाते हैं। अलग-अलग लोगों को हाथ ऊपर करते हुए देखकर अच्छा लगा।

टॉस का फैसला नहीं बदलेंगे, हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने छोटे पलों का फायदा नहीं उठाया। हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके। अक्सर हम 4-5 खिलाड़ियों को बाउंड्री रोप पर पकड़े हुए नहीं पाएंगे, उन्हें आगे जाने की जरूरत थी और अगली बार वे आगे बढ़ जाएंगे। हम इसे टी20 क्रिकेट में लेंगे, आज खेल हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम इसी तरह खेलते रहना चाहते हैं।”

बता दें कि सीएसके ने इस मैच में जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है। वहीं दिल्ली से जीतने के बाद लखनऊ की टीम अपना दूसरा मुकाबला गवां चुकी है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here