पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी (Najam Sethi) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नजम सेठी ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में साफ कहा है कि अगर एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से शिफ्ट किया जाता है, तो हम इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का बहिष्कार करेंगे. वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में होना है और पाकिस्तान लगातार वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी दे रहा है.
रॉयटर्स के मुताबिक, नजम सेठी ने कहा, “भारत ने पहले एशिया कप 2023 के मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की बात कही थी, लेकिन अब पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने की बात चल रही है, जिससे हम सहमत नहीं हैं. अगर ऐसा होता है, तो इसका असर इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के साथ-साथ 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी पड़ेगा.”
नजम सेठी ने आगे कहा, “बीसीसीआई को कुछ तर्कसंगत फैसला लेना चाहिए, ताकि हमें भी आगे बढ़ने में कोई परेशानी ना हो. भारत के लिए यह बहुत परेशान करने वाला होगा कि हम ऐसे परिदृश्य को न देखें, जहां हम एशिया कप और विश्व कप का बहिष्कार करते हैं और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बहिष्कार करता है.”
Related News