”हमें ट्रॉफी जीतने की आदत है”, LSG को रौंदने के बाद रोहित शर्मा ने दी चेन्नई-गुजरात को चुनौती, खिताबी जीत पर भरी हुंकार

0
2


रोहित शर्मा: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य पीछा करते हुए लखनऊ 101 रन पर ही ढेर हो गई. जिसकी वजह से मुंबई ने यह मैच 81 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने जीत के बाद दी प्रतिक्रिया

Table of Contents

No description available.

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देने के साथ दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है. अब उन्हें 26 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच में युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,

”पिछले कई वर्षों से हमने यही किया है. लोग हमसे वह करने की उम्मीद नहीं करते जो हमने किया है, लेकिन हम इसमें कामयाब रहे. वह (आकाश) पिछले साल एक सहायक गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था, और एक बार जोफ्रा चला गया था और मुझे पता था कि उसके पास हमारे लिए काम करने का कौशल है. पिछले कुछ वर्षों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस से आते और भारत के लिए खेलते देखा है. उन्हें (युवाओं को) विशेष महसूस कराना महत्वपूर्ण है और उन्हें टीम का हिस्सा महसूस कराना है.”

”सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया”

e842d04d 49cf 4cb9 9d57 91d570e83171

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने अपनी जान फूंक दी. चाहें वो गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी. सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्षेत्र में बेस्ट दिया.इस मैच की जीत के हीरो आकाश मधवाल रहे. जिन्होंने 5 विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बात करते हुए कहा,

‘मेरा काम सिर्फ उन्हें बीच में सहज बनाना है. वे अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है और आप यही चाहते हैं. एक टीम के तौर पर हमने इसका (क्षेत्ररक्षण) लुत्फ उठाया. मैदान पर सभी का योगदान देखकर अच्छा लगा. चेन्नई आकर,हम जानते थे कि पूरी टीम को साथ में आने की जरूरत है. वानखेड़े में आपको एक या दो शानदार प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन यहां मामला अलग है.”

यह भी पढ़े: “हर कुत्ते का दिन आता है”, मुंबई के खिलाफ 4 विकेट लेकर भी जमकर ट्रोल हुए नवीन उल हक, भारतीय फैंस ने दिखाया आईना

 



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here