स्नेह राणा के इस दांव ने रोका दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ, गुजरात ने 11 रनों से जीत दर्ज कर तोड़ी RCB की प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद

0
28


महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का रोमांच धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। लीग के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (GG vs DC) के बीच डब्ल्यूपीएल 2023 का 14वां मुकाबला खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात को बुलाया। जिसके बाद टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 148 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में डीसी निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई और 11 रन से हार का सामना करना पड़ा।

WPL 2023: गुजरात ने सेट किया 148 रन का टारगेट

Table of Contents

WPL 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 148 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात की ओर से कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि, इस बीच लौरा वोल्वार्ड्ट और एशले गार्डनर ने लड़ाकू पारी खेल टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर हासिल किया। इन दोनों के अलावा हरलीन देओल के बल्ले से एक अच्छी पारी देखने को मिली। इन तीनों को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन का नजर पेश किया।

जहां लौरा और गार्डनर ने अर्धशतक जड़ते हुए क्रमशः 57 और 51 रन जोड़े, वहीं हरलीन ने 31 रन का योगदान दिया। इस बीच लौरा और गार्डनर के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 81 रनों की साझेदारी भी हुई। वोल्वार्ड्ट और देओल ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की भागीदारी निभाई। दूसरी ओर दिल्ली की ओर से जेस जॉनसन ने दो विकेट निकाली। उन्होंने हरलीन और हेमलता (1) को पवेलियन भेजा। जबकि कैप ने डंकली (4) और अरुंधती ने वोल्वार्ड्ट का शिकार कर एक-एक सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: “अडानी की इज्जत बचा ली”, 2 विदेशी बल्लेबाजों ने दिल्ली की कुटाई कर बचाई गुजरात की लाज, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

GG vs DC: 11 रन से जीता गुजरात

WPL 2023

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की ओर से कुछ खास शुरुआत नहीं हुई थी। शेफाली वर्मा(8) पारी के दूसरे ही ओवर में चलती बनीं। जिसके बाद कप्तान मेग लैनिंग(18) का साथ देत हुए एलिस कैप्सि(22) ने गुजरात पर पलटवार करना शुरू कर दिया। एलिस की ओर से 11 गेंदों में 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली गई। जिसकी वजह से दिल्ली की मुकाबले में वापसी हुई। लेकिन 48 के संयुक्त स्कोर पर कप्तान को खोने के बाद वह भी मात्र 2 रन के अंतराल में जेमीमा के साथ तालमेल में गड़बड़ी के चलते आउट हो गईं।

इस मुश्किल स्थिति में मारिजान काप की ओर से एक छोर को संभालते हुए 36 रन का अहम योगदान दिया गया। लेकिन 97 के संयुक्त स्कोर पर वह भी आउट हुईं। यहां से दिल्ली की सारी उम्मीदें खत्म ही होने वाली थी कि अरुंधती ने अंत में 17 गेंदों में 25 रन बनाकर उम्मीदों को बनाए रखा। लेकिन 15 गेंदों में जब 15 रन की दरकार रह गई तो वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गईं। जिसके बाद आखिरी विकेट 11 रन शेष रहते गिर गया।

स्नेह राणा का यह दांव कर गया काम

स्नेह राणा का दांव: महिला प्रीमियर लीग 2023 में स्नेह ने अपनी गेंदबाज तनुजा कंवर पर काफी भरोसा जताया है। कंवर के लिए डब्ल्यूपीएल 2023 की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। उन्होंने 16 मार्च को हुए मुकाबले से पहले महज 3 ही विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बावजूद स्नेह ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा। जिसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए अहम मुकाबले में कप्तान की उम्मीदों पर खड़ी उतरी और 3 विकेट लेकर डीसी के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। उनके इस प्रदर्शन का गुजरात की जीत में मुख्य योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘कैप्टन कौर हारना नहीं जानतीं…’, धोनी वाला दिमाग और रोहित वाली चाल से हरमनप्रीत ने मुंबई को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, तो ख़ुशी से झूम उठे फैंस



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here