03

सूर्यकुमार यादव ने मैच में 38 गेंदों का सामना कर 61 रन ठोक दिए. उन्होंने 160 की स्ट्राइकरेट से बैटिंग करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए. एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि सूर्या अकेले ही मैच जिता देंगे. मोहित ने मैच के बाद कहा, “मैं थोड़ा लकी हूं जो पांच विकेट हॉल अपने नाम कर पाया. बॉल हाथ से अच्छे से छूट रहा था लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा खेल रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि जल्द वो आउट नहीं हुए तो मैच हमारे हाथ से स्लिप हो सकता है.” (IPL)