सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे धोनी, तो टूट गया पत्नी और बेटी का दिल, स्टैंड आंसू बहाने लगी जीवा, VIDEO हुआ वायरल

0
3


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. पहले गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने चेन्नई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा. जिसकी वजह से अंत में सीएसके के बल्लेबाजों का तू चल में आया वाला हाल देखने को मिला. इस अहम मुकाबले में कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से बड़ी उम्मीदें था कि वह अच्छा मैच फिनिश करके गेंदे. लेकिन 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनके विकेट के बाद मानों धोनी की बेटी जीवा और पत्नी का दिल सा टूट गया हो. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MS Dhoni सस्ते में हुआ आउट

Table of Contents

IPL 2019: Twitter divided over MS Dhoni's run-out in final - The Statesman

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जब मैदान पर खेलने आते हैं तो पूरा स्टेडियम में  धोनी-धोनी के नारो से गूंज उठता है. फैंस मैदान पर उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. आज चेपॉम में खेले गए मुकाबले में धोनी की बेटी जीवा (jeeva dhoni) भी एक फैन की तरह उनकी बैटिंग का इंतजार कर रही थी.

धोनी जैसे ही बैटिंक करने के लिए मैदान पर आए तो वह काफी खुश नजर आई, लेकिन उनकी खुशी को चेन्नई के गेंदबाज मोहित शर्मा की नजर लग गई. क्योंकि धोनी उनके ओवर वे कवर के ऊपर से चीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह पूरी तरह से टाइम नहीं कर पाए और उनका यह कैच हार्दिक पांड्या ने आसानी से लप किया. धोनी इस मैच में 2 गेंदों में 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

MS Dhoni के आउट होने पर बेटी का टूटा दिल

4 11

गुजरात के खिलाफ धोनी (MS Dhoni के आउट होने के बाद सन्नाटा सा पसर गया. इस मैच में धोनी की बेटी भी अपने पापा की बैटिंग को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी, लेकिन धोनी जैसे ही आउट हुए तो कैमरामैन ने जीवा की तरफ फोकस कर दिया. इस दौरान देखा गया कि पापा के आउट होने के बाद काफी मायूस नजर आऊ. साक्षी धोनी के चेहरे पर भी मातम सा पसर गया. उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

यहां देखे वीडियो…

यह भी पढ़े: कप्तानी के घमंड में हार्दिक ने उड़ाई खेल भावना की धज्जियां, ऋतुराज के OUT होते ही भद्दे तरीके से मनाया जश्न, VIDEO हुआ वायरल





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here