मंगलवार यानी आज को डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) और चार आईपीएल का ख़िताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इस सीजन का पहला क्वालीफायर चेपॉक में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले से पहले जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर प्रशंसा की है और कहा कि कोई शैतान ही धोनी ने नफरत कर सकता है।
गुजरात टाइटंस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में 29 साल के हार्दिक पांड्या कहते हैं, “बहुत से लोग सोचते हैं कि माही काफी गंभीर रहते हैं। मगर मैं उन्हें चुटकुले सुनाता हूं और मैं उन्हें सीरियस रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता। मैंने उससे बहुत सी चीजें सीखी हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें, जो मैंने सिर्फ उन्हें देखने से सीखी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे लिए वह सिर्फ मेरे प्यारे दोस्त हैं, प्यारे भाई हैं, जिनके साथ मैं शरारत करता हूं, जिनके साथ मैं मजे करता हूं और मैं हमेशा उनका फैन रहूंगा। अगर आप एमएस धोनी से नफरत करना चाहते हैं, तो आपको शैतान बनना पड़ेगा।”
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात ने सीएसके को 5 विकेट से मात दी थी। वहीं, आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच सिर्फ तीन बार भिड़ंत हुई, लेकिन इन तीनों ही मुकाबलों में गुजरात ने चेन्नई को हराया है। ऐसे में आज धोनी पीली जर्सी वाली टीम का भाग्य बदलने के इरादे में मैदान पर उतरेंगे।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team – VIDEO
Related News