साथी खिलाड़ी ने अर्जुन को बताया MI का नया यॉर्कर किंग, दोस्त के घर खाने का खूब उठाया था लुत्फ

0
2


हाइलाइट्स

साथी खिलाड़ी ने अर्जुन को बताया MI का नया यॉर्कर किंग
दोस्त के घर खाने का खूब उठाया था लुत्फ

नई दिल्ली. खेल जगत में ‘क्रिकेट के भगवान’ के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आखिरकार आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिल गया है. पहले मुकाबले में तो उनका सिक्का कुछ खास नहीं चला. लेकिन उन्होंने अपने दुसरे मुकाबले में धारधार गेंदबाजी करते हुए लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.

एसआरएच के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के बाद मुंबई ने उनका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वर्मा ने उन्हें मुंबई इंडियंस का नया यॉर्कर किंग करार दिया. साथ ही साथ उनके पहली सफलता पर भी उनका विचार जाना.

यह भी पढ़ें- जैक्स कैलिस दूसरी बार बने पिता, चार्लीन ने प्यारी सी बेटी को दिया जन्म

वर्मा ने जब अर्जुन की पहली सफलता पर उनसे सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘अच्छा लग रहा है.’ इसके अलावा उन्होंने जब कहा आप हमारी टीम के नए यॉर्कर किंग हैं. आखिरी ओवर में आपके उपर कैसा प्रेशर था? अर्जुन ने जवाब देते हुए कहा, ‘कोई प्रेशर नहीं था…हमें 20 रन बचाने थे. मैंने इसके लिए काफी प्रैक्टिस की है. मुझे अपने प्रैक्टिस पर भरोसा था.’

बता दें अर्जुन और तिलक काफी अच्छे दोस्त हैं. अर्जुन, वर्मा के घर डिनर के लिए गए थे. उस दौरान की याद को ताजा करते हुए बताया, ‘बहुत अच्छा खाना था. मुझे खाने का बहुत शौक है. मुझे बिरयानी, मटन, चिकन खाना सब पसंद है. तुम्हारे पिता, कोच और तुम्हारा इसके लिए शुक्रिया.’

Tags: Arjun tendulkar, IPL 2023, Mumbai indians, Sachin tendulkar



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here