सहवाग ने बताया, क्या है सचिन के लंबे क्रिकेट करियर के पीछे का राज़

0
70


भारतीय (Indian) टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लंबे करियर के पीछे का राज़ बताया है. वीरू ने कहा कि सचिन के महान बनने के पीछे का राज़ उनका लगातार कड़ी मेहनत करना और अपने खेल में नई-नई चीजों को आजमाना रहा.

44 साल के सहवाग ने टीआरएस क्लिप्स हिंदी यूट्यूब चैनल पर बताया, “इंटरनेशनल क्रिकेट में एक चीज जरूरी है. अगर आपने समय के साथ-साथ अपनी बैटिंग और बॉलिंग में बदलाव नहीं किया, तो आप नीचे जाते हो ऊपर नहीं जाते.”

यह भी पढ़ें – भारत या ऑस्ट्रेलिया – कौन जीतेगा WTC 2023 का फाइनल? पाकिस्तानी पेसर ने की भविष्यवाणी

उन्होंने आगे कहा, “सचिन तेंदुलकर, जो इतने साल खेले वो क्यों खेले, वो इसलिए खेल पाए क्योंकि वह हर साल अपनी बैटिंग में कोशिश करते थे कि मैं क्या नई चीज एड करूं कि ताकि मैं और ज्यादा सफलता हासिल कर सकूं. मैं फिटनेस ऐसी करूं कि जहां 200 बनाता हूं तो 300 बनाऊं, जहां 300 बनाता हूं तो 400 बनाऊं. फिर उनका फिटनेस पर बहुत ज्यादा जोर रहा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 से 2013 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 664 मुकाबलों की 782 पारियों में लगभग 49 के औसत से 34357 रन बनाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 100 शतक और 164 अर्धशतक जमाए. उनका उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर 248* रन रहा.

यह भी पढ़ें | I like Big Bash League more than Indian Premier League – Babar Azam

गौरतलब है कि सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो आज भी अटूट हैं. तेंदुलकर को महान बल्लेबाज का दर्जा दिया जाता है.

वीरेंद्र सहवाग कितने साल के हैं?

44

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनेगा ODI का किंग ?

Table of Contents



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here