सहवाग की जगह की ओपनिंग, रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक खेला था WC, फिर झेला बैन, अब कहां है गांगुली का खास खिलाड़ी?

0
4


हाइलाइट्स

दिनेश मोंगिया ने वनडे का इकलौता शतक ओपनिंग करते हुए ठोका था
उन्होंने 2019 में क्रिकेट से संन्यास लिया था और फिर राजनीति में भी एंट्री की थी

नई दिल्ली. क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें टैलेंट के साथ-साथ किस्मत की भूमिका भी अहम होती है. किसी खिलाड़ी की चोट, किसी के लिए मौका बन जाती है और जो उस चौका लगा दे, उसका करियर चल निकलता है. भारतीय क्रिकेट में ऐसे ही एक खिलाड़ी हुए हैं दिनेश मोंगिया, जिन्हें सौरव गांगुली ने कप्तान रहते वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने पर ओपनिंग का मौका दिया और मोंगिया ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ 159 रन की तूफानी पारी खेल, इसे पूरी तरह भुनाया.

इसी प्रदर्शन के दम पर वीवीएस लक्ष्मण के स्थान पर दिनेश मोंगिया 2003 का वर्ल्ड कप भी खेले. लेकिन, दोबारा कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं ठोक पाए. मोंगिया को भारत की तरफ से 57 वनडे खेलने का मौका मिला. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 1230 रन ठोके. पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनेश को भारत की तरफ से कभी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिनेश ने किया वनडे डेब्यू
दिनेश मोंगिया ने पंजाब के लिए 1995-96 में डेब्यू किया और लगातार 4-5 साल घरेलू क्रिकेट में रन बनाए. इसके बाद उन्हें 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू का मौका मिला. हालांकि, विदेश में दिनेश चल नहीं पाए. इसी वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे. हालांकि, 2003 के वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. लेकिन, उस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. इसके बाद टीम से बाहर हो गए. इसके बाद दिनेश ने वापसी के लिए काउंटी क्रिकेट की राह पकड़ी. लेकिन, सफल नहीं हो पाए. उन्होंने 2007 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला.

वनडे डेब्यू पर किया था लारा का शिकार, अजहर के फैसले से करियर का हुआ बंटाधार, अब संवार रहा टीम इंडिया का भविष्य

ICL के कारण बैन भी झेला
इसी दौरा में दिनेश मोंगिया बीसीसीआई के खिलाफ जाकर इंडियन क्रिकेट लीग यानी ICL में शामिल हो गए. इसके चलते वे बैन कर दिए गए. आईसीएल में उनपर फिक्सिंग के भी आरोप लगे. अक्टूबर 2008 में मोंगिया पर से बैन तो हटा लिया. लेकिन, वो दोबारा कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए और 12 साल इंतजार करने के बाद 2019 में क्रिकेट से संन्यास लिया.

मां को एक नहीं, 2 कैंसर, सपना पूरा करने के लिए बेटी बनीं क्रिकेटर, ‘विराट’ मंत्र से WPL में मचा रही धूम

फिल्मों और राजनीति में हाथ आजमाए
2021 में दिनेश मोंगिया राजनीति में भाजपा में शामिल हुए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया था.

Tags: Sourav Ganguly, Team india, Virender sehwag



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here