“ससुर की टीम को पेल दिया”, शुभमन गिल के शतक से सचिन की मुंबई इंडियंस हुई बाहर, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

0
5


GT vs MI: गुजरात टाईटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से आग लगाई हुई है। पिछली 4 पारियों में 3 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने अपने बूते पर गुजरात को लगातार दूसरे फाइनल में जगह दिलवा दी है। क्वालीफायर-2 में टाईटंस ने पलटन के परखच्चे उड़ाते हुए 62 रनों की जीत हासिल की।

गिल ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 129 रन बनाए। वहीं सचिन तेंदुलकर की मुंबई के खिलाफ उनकी इस विस्फोटक पारी ने सोशल मीडिया का पूरा माहौल बदल दिया है और इन दोनों हस्तियों को लेकर मीम्स की झड़ी सी लग गई है।

शुभमन गिल की आंधी में उड़ी मुंबई

730b7d96 3bbc 4f15 9fa4 9485af0b56ed

सबसे पहले बात की जाए मैच की तो, 26 मई की रात को आईपीएल की गतविजेता गुजरात टाइटंस ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को एकतरफा मुकाबले में हार थमा दी। क्वालीफायर-2 में हुई इस भिड़ंत में रोहित शर्मा के धुरंधर हार्दिक की सेना के आगे लाचार नजर आए। हालांकि टॉस रोहित के पक्ष में ह गिरा था।

जिसके बाद उन्होंने गुजरात को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया, शुभमन गिल (Shubman Gill) की तूफ़ानी बल्लेबाजी के गुजरात ने 129 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसके बूते टाइटंस ने 234 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में सूर्यकुमार यादव के अलावा मुंबई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया। लिहाजा गुजरात को 62 रनों की बड़ी जीत हासिल हुई, वहीं इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।

यहां देखें फैंस के रिएक्शन 

 

यह भी पढ़ें – शुभमन के तूफान के बाद मोहित के पंजे में फंसकर मुंबई ने तोड़ा दम, 8 करोड़ी खिलाड़ी की गलती ने रोहित ने छीना फाइनल का टिकट

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here