सचिन ने नहीं देखा था 2011 वर्ल्ड कप फाइनल, सहवाग को भी देखने से किया था मना, वजह था क्वार्टरफाइनल!

0
59


हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर 2011 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर सके थे.
मास्टर ब्लास्टर ने फाइनल मैच को मैदान में होते हुए नहीं देखा था.

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में दुनिया के महान कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीता था. फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका (IND vs SL Final) के बीच हुआ था. उस रोमांचक मुकाबले में सभी की निगाहें मैच पर गढ़ी हुईं थीं. लेकिन दो शख्स ऐसे भी थे जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में होने के बावजूद मैच नहीं देखा था. ये दो शख्स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sahwag) थे.

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के लंबे करियर में देश के लिए काफी कुछ किया है. उनके नाम एक से बड़े एक रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं, वीरेंद्र सहवाग भी कुछ कम नहीं हैं. जिसके बाद वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय फैंस की नजरें सचिन-वीरू की जोड़ी पर थीं. लेकिन दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. 275 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मैदान में होते हुए भी यह मुकाबला नहीं देखा था.

क्वार्टर फाइनल बन गया था वजह

ऋषभ पंत का हौसला बढ़ाने गए युवराज सिंह, खुद कैंसर को दी है मात, अब विस्फोटक बैटर को दी हिम्मत

मास्टर ब्लास्टर के मैच न देखने की वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला बना था. सचिन के मुताबिक उन्होंने न मैच खुद देखा न ही सहवाग को देखने दिया. उन्होंने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम क्वार्टर फाइनल में हम लोग मसाज ले रहे थे और मैच नहीं देखा था. उस दौरान टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. सचिन ने यही फॉर्मूला फाइनल में अपनाया और यह कामयाब हुआ. धोनी और गौतम गंभीर की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की.

Tags: ICC ODI World Cup 2011, Sachin tendulkar, Team india, Virendra sahwag



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here