सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 1 भारतीय कप्तान के लिए खेला टी20 इंटरनेशनल, महेंद्र सिंह धोनी को नहीं मिल पाया ये मौका

0
30


हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से सिर्फ 1 टी20 मैच खेला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला गया था यह मैच

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सिर्फ 1 ही टी20 मुकाबला खेला है. साल 2007 में जब टीम इंडिया ने अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था तब सचिन उस मुकाबले का हिस्सा थे. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि विस्फोटक ओपनर के हाथों में थी. सचिन ने करियर में जो एक मात्र टी20 खेला वो अपने ही शिष्य की कप्तानी में था.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है लेकिन टी20 सिर्फ 1 खेला. कमाल की बात यह है कि जो एक टी20 मैच सचिन ने खेला वो भारतीय टीम के लिए भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का पहला मुकाबला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला 2006 के दिसंबर में खेला गया था. साउथ अफ्रीका दौरे पर खेला गया यह एक मात्र टी20 मुकाबला था जिसे भारत ने 6 विकेट से जीता था.

महेंद्र सिंह धोनी नहीं पहले टी20 कप्तान

भारतीय टीम के लिए पहले टी20 विश्व कप में कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले दूसरे कप्तान थे. विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भारत की तरफ से सबसे पहले टी20 में कप्तानी करने का मौका मिला था. धोनी उस टीम का हिस्सा थे और सचिन का वो एक मात्र टी20 मैच था.

भारत ने जीता था पहला टी20

साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेले गए एक मात्र टी20 मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 19.5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया था. सचिन ने मैच में 12 गेंद पर 10 रन बनाए थे. सहवाग 34 रन बनाकर रन आउट हुए थे. दिनेश कार्तिक ने 28 गेंद पर 31 रन की पारी खेल भारत को जीत तक पहुंचाया था और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे.

Tags: India vs South Africa, Ms dhoni, Sachin tendulkar, Virendra Sehwag



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here