कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए आईपीएल 2023 से पहले बुरी खबर है. टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर का आईपीएल के 16वें एडिशन में खेलना संदिग्ध है. श्रेयस पीठ में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि श्रेयस आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं. यदि दाएं हाथ का यह बैटर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होता है तो, उसकी गैरमौजूदगी में 3 खिलाड़ी टीम की कमान संभालने को तैयार हैं.