शुक्रवार को युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर में 60 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की जीत में अहम योगदान दिया। मैच समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने बताया कि जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की वजह से ही, वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं।
आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई वीडियो में शुभमन गिल ने कहा, “पिछले साल गुजरात टाइटंस में शामिल होने से पहले, हार्दिक पांड्या ने मुझे स्पष्ट रूप से कहा था कि मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, उसी तरह से करूं। उन्होंने मुझे अपने खेल पर विश्वास दिलाने में मदद की।”
इस वीडियो में हार्दिक पांड्या ने भी शुभमन की जमकर तारीफ की है और उन्हें फ्यूचर का सुपर स्टार खिलाड़ी करार दिया है। पांड्या ने कहा, “शुभमन न केवल फ्रेंचाइजी क्रिकेट, बल्कि टीम इंडिया का भी शानदार खिलाड़ी बनेगा।”
आपको बता दें कि शुभमन गिल इस सीजन के टॉप रन स्कोरर रन बन हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 16 मुकाबलों में 3 शतकों और 4 अर्धशतकों की मदद से 851 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.43 और एवरेज 60.79 रहा।
दो (विराट कोहली और शुभमन गिल)।
Related News