अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल सीजन 2023 का 62वां मुकाबला खेला जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान ऐडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया! पहले बल्लेबाजी करने आए गुजरात टाइटंस (GT) के रिद्धिमान साहा शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि शुभ्मन गिल ने 58 गेंदों में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रनों की पारी खेली। अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, और गुजरात टाइटंस (GT) को 200 रनों के स्कोर से पहले ही रोकने में सफलता हासिल की।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की गेंदबाजी पर एक नजर
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। जबकि मार्को यानसन, फजल हक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
इस वक्त आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (GT) पहली पोजीशन पर है! जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नौवें स्थान पर मौजूद है, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है तभी उनकी प्रयोग में पहुंचने की कुछ संभावनाएं बरकरार रह पाएंगे।
Related News