विराट कोहली ने उठाया रियान पराग के डूबते करियर को बचाने का जिम्मा, मैच के बाद कंधे पर रखा हाथ, दे डाला गुरुमंत्र

0
1


विराट कोहली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 14 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 60 वां मुकाबला खेला गया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मैच में बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान परल 112 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. IPL के इतिहास में राजस्थान की ये सबसे बड़ी हार थी. इस हार के साथ ही राजस्थान प्लेऑफ की दौर से लगभग बाहर हो चुकी है. मैच के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिलते जुलते नजर आए. इसी सिलसिले में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कोहली और पराग के बीच खास बॉडिंग

Table of Contents

Virat Kohli Riyan Parag 1

मैच समाप्त होने के बाद बैंगलोर और राजस्थान के खिलाड़ी एक दूसरे से मिलते जुलते नजर आए. विराट कोहली (Virat Kohli) को देखकर राजस्थान के रियान पराग उनकी तरफ बढ़े. विराट कोहली रियान पराग (Riyan Parag) के कंधे पर हाथ रखते हुए आगे बढ़े. कोहली के इस व्यवहार से पता चलता है कि वे युवाओं पर कितना ध्यान रखते हैं खासकर, रियान पराग जैसे युवाओं पर जिनमें प्रतिभा तो है लेकिन उसे प्रदर्शन में नहीं बदल पा रहे.

लोमोर ने उड़ाया मजाक

Virat Kohli Riyan Parag

विराट कोहली (Virat Kohli) जब रियान पराग के साथ चल रहे थे इसी बीच बैंगलोर के महिपाल लोमोर भी आते हैं और रियान पराग की ओर देखते हुए कुछ कहते हैं और फिर जोर जोर से हंसने लगते हैं. लोमोर के रिएक्शन को देख ऐसा लगता है जैसे वे कोहली से कह रहे हों कि रियान (Riyan Parag) खुश होगा क्योंकि वो राजस्थान प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं था.

प्लेइंग XI से बाहर चल रहे पराग

Riyan Parag

रियान पराग (Riyan Parag) को सीजन के शुरुआती कुछ मैचों में खेलने का मौका मिला था लेकिन अवसर के बावजूद रियान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और इसी वजह से वे पिछले कुछ मैचों से राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं है. बता दें कि IPL में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने सिर्फ 2 सीजन में अपने बेहतर प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा वहीं रियान पराग (Riyan Parag) लंबे समय से राजस्थान का हिस्सा होने के बावजूद अपना नाम और टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

ये भी पढ़ें- दर्शकों के शोर से परेशान हुए एमएस धोनी, तो बढ़ाई माइक की आवाज, वायरल VIDEO ने फैंस के बीच मचाई सनसनी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here