इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL2023) के लीग स्टेज का अंतिम मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया था। इस बड़े मैच में दो शतक लगे थी। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक लगाया, जबकि गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मगर अब सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने इन दोनों खिलाड़ियों के शतकों के में बड़ा अंतर बताया है।
57 साल के टॉम मूडी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “शुभमन गिल एक स्पेशल प्लेयर हैं। पिछले 12 महीनों में उन्होंने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। चाहे वो आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट। भारतीय टीम के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। उन्हें देखते हुए काफी मजा आता है। क्रीज पर वो काफी ज्यादा कंपोज रहते हैं। अगर आप उनके चेहरे के एक्सप्रेशन को देखें, बॉडी लैंग्वेज तो फिर वो काफी कंट्रोल में दिखते हैं।”
उन्होंने शुभमन और विराट के शतक में अंतर बताते हुए आगे कहा, “शुभमन ने अपने शतक के दौरान आठ छक्के लगाए और मेरे हिसाब से कोहली और उनके शतक में यही बड़ा अंतर था। दोनों ने ही बेहतरीन शतक लगाया, लेकिन विराट कोहली ने सिर्फ एक ही छक्का लगाया और शुभमन गिल ने आठ छक्के जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट भी 200 का था और ये बहुत बड़ा अंतर है।”
आपको बता दें कि विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, गिल ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्के की मदद से 104* रनों की जबरदस्त पारी खेली।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Dream11 Team – VIDEO
Related News