‘वहां के लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, तो हम वहां कैसे जाएं’, हरभजन सिंह ने पाकिस्तान पर दिया बोल्ड स्टेटमेंट

0
39


टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का कहना है कि भारत को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाना चाहिए। हरभजन को लगता है कि पाकिस्तान जाना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। ऐसे में इसे ध्यान में रखकर ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, तो ऐसे में भारतीय टीम को वहां नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | श्रीलंका के खिलाफ केन विलियमसन ने खेली ऐतिहासिक पारी, सचिन, सहवाग और पोंटिंग के खास सूची में हुए शामिल

42 साल के हरभजन सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, “भारत को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह सुरक्षित नहीं है और हम यात्रा का जोखिम क्यों उठा रहे हैं, जब उनके अपने लोग अपने देश में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं?”

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह पिछले साल ही यह साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई और इसके लिए उन्होंने आईसीसी से भी शिकायत की धमकी दी थी।

हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 श्रीलंका शिफ्ट करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में हो, अगर पाकिस्तान नहीं तो श्रीलंका में।” साथ ही अख्तर ने कहा, “मैं भारत और पाकिस्तान को एशिया कप और विश्व कप में फाइनल खेलते देखना चाहता हूं। विश्व क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान फाइनल के अलावा कुछ नहीं होना चाहिए।”

मैच फिक्सिंग में पकड़े गए बाबर और शादाब ? – VIDEO

एशिया कप 2022 किसने जीता था?

श्रीलंका ने।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here