Rohit Sharma: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा है। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे हैं। ऐसे में फैंस ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर अन्य किसी खिलाड़ी को मौका देने की सलाह कप्तान रोहित शर्मा को दी है। इसी बीच अब हिटमैन ने उन्हें टीम से बाहर करने को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने बताया है कि तीसरे मैच में वह उन्हें ड्रॉप करेंगे या नहीं?
Rohit Sharma ने Suryakumar Yadav को ड्रॉप करने को लेकर दिया बयान
दरअसल, दूसरे एकदिवसीय मुकाबला खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर की चोटिल होने के कारण टीम में उनकी जगह खाली है। इसलिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा रहा है। कप्तान ने बताया,
“सूर्या में सफेद गेंद का क्रिकेट खेलने की क्षमता है और उसने इस चीज को साबित भी किया है। लेकिन वह जानते हैं कि उन्हें वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। जैसा कि मैंने कहा, अगर किसी में क्षमता है, तो हमें लगातार रन देने की जरूरत है। अय्यर के चोटिल होने के कारण उसकी टीम में जगह खाली है। इसलिए उसको प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा रहा है।”
रोहित शर्मा के इस बयान ने साफ कर दिया है कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से ही सूर्या को लगातार वनडे में मौका दिया ज रहा है। ऐसे में अगर वह आगे भी इसी प्रकार निराश करते रहे तो टीम में अपनी जगह गंवा देंगे। ऐसे में एक और विकल्प के रूप में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।
Rohit Sharma said “Surya has shown the potential in white ball but he knows he needs to do well in ODI as I said, if one has potential, we need to give consistent run – with Iyer injured, the place is vacant so he is getting a long run”.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 19, 2023
यह भी पढ़ें: “साले की शादी में ज्यादा पी ली क्या”, रोहित शर्मा को सस्ते में OUT देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगा दी क्लास
Suryakumar Yadav हुए वनडे सीरीज में फ्लॉप
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एकदिवसीय सीरीज में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक इसमें फ्लॉप ही रहे हैं। इस श्रृंखला के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा। वह पहले और दूसरे मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके अलावा उन्हें आउट डक पर आउट करने वाला एक ही गेंदबाज रहा।
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने स्काई का शिकार किया। उन्होंने यादव को एलबीडब्ल्यू आउट किया। टी20 प्रारूप में भले ही सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर गरज रहा हो लेकिन वनडे में वह बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। साल 2021 में ओडीआई डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक इस फॉर्मेट के 21 मैच खेलते हुए 433 रन ही ठोके हैं।
यह भी पढ़ें: इन 3 बड़े कारणों के चलते सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में हो रहे बुरी तरह फ्लॉप