लखनऊ के ख़िलाफ़ राजस्थान को मिली शर्मनाक हार तो रियान पराग पर फूटा फैंस का गुस्सा

0
5


RR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को करारी हार झेलनी पड़ी है।  1452 दिनों बाद जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मैच में केएल राहुल एंड कंपनी ने टॉस हारकर 7 विकेट खोकर 154 रन का स्कोर बनाया। जवाब में संजू सैमसन की टीम 144 रन ही बना सकी। जिसकी वजह से टीम को 10 रन से ये मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं, आरआर की इस शिकस्त ने फैंस का गुस्सा भड़का दिया। जिसके चलते वह पूरी टीम की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाते दिखे।

RR vs LSG: राजस्थान की हुई हार

Table of Contents

RR vs LSG

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट पर 155 रन का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने क्रमशः 44 रन और 40 रन बनाए। संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर 2-2 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। देवदत्त पाडिक्कल के नाम 26 रन दर्ज हुए, जबकि ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले ही विकेट गंवा बैठे। रियान पराग 15 रन और अश्विन 3 रन पर नाबाद रहे। इनके इस प्रदर्शन से दर्शक खासा गुस्सा हुए और पूरी टीम को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते दिखे। इस बीच प्रशंसकों ने इस सीजन अब तक फ्लॉप रहें रियान पराग को जमकर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

RR vs LSG: राजस्थान की हार फैंस का भड़का गुस्सा

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here