रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अर्जुन तेंदुलकर पर आया बड़ा अपडेट

0
2


GT vs MI: 26 मई को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला जाएगा।। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया। जोकि मुंबई के पलड़े में जाकर गिरा, जिसके बाद रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

GT vs MI: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी

Table of Contents

GT vs MI

26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालिफ़ायर मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत होगी। जहां एमआई पिछला मैच जीतकर मैदान पर उतरेगी, तो दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस को क्वालिफ़ायर-1 में हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, फाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। क्योंकि जो ये मैच अपने नाम करेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। मैच शुरू होने से पहले टॉस का सिक्का उछाला गया। जोकि मुंबई के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो मुंबई इंडियंस की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके तहत ऋतिक शोकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को वापिस शामिल किया गया है। वहीं गुजरात ने जोशुआ लिटिल की वापसी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

GT vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

gt vs mi

गुजरात:रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

मुंबई: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here