रोहित की गलती नहीं दोहराएंगे हार्दिक, पहले ODI के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

0
77


भारत और ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS) के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानि 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को खेलने के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से उपल्बध नहीं हो सकेंगे। ऐसे में टीम इंडिया की कमान एक मात्र मुकाबले के लिए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पा्ंड्या को सौपी गई है। वहीं रोहित की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IND vs AUS: ईशान-गिल की होगी वापसी, तो अपने फेवरेट को टीम में जगह देंगे पांड्या, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं है। जिस वजह से टीम इंडिया की ओपनिंग की कमान शुभमन गिल और ईशान किशन को सम्भालनी होगी। वहीं गिल इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने हाल ही टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शतक ठोका था। वहीं उनके दूसरे साथी खिलाड़ी किशन भी इस सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन, उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिल सका था। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोकने वाले किशन पारी की शुरूआत कर सकते है।

IND vs AUS: ये खिलाड़ी संभालेंगे मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

Virat Kohli-Suryakumar Yadav: कभी सूर्या-कोहली में हुई थी जंग, एक-दूसरे को घूरा था, अब जिताया मैच - Cricket AajTak

भारत और ऑस्ट्रेलया (IND vs AUS) के बीच सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपने करियर की लाजवाब फॉर्म में वापसी लौट चुके है। ऐसे में वह टीम के लिए पहले पायदान पर बल्लेबाजी करने वाले है। वहीं दूसरें पायदान पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव टीम में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह खेलने वाले है।

बता दे कि अय्यर को चौथे मुकाबले की दूसरी पारी में अचानक से पीठ में दर्द उठा था। जिसके चलते उन्हें एक्सरे के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया था। इसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए है। वहीं इसके अलावा तीसरे पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है।

हार्दिक और जडेजा निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका

Ravindra Jadeja Gives Befitting Response To Extremely Stupid Question Asked By Reporter

भारतीय टीम (IND vs AUS) के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार वापसी की है। वह नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर उभरे थे। वहीं  बल्ले और गेंद से कंगारू खिलाड़ियों की जमकर खबर ले रहे है। जिससे उनका लगभग 7 महीने बाद वनडे मुकाबला खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसी बीच नियमित कपितान के नहीं होने से टीम के लिए हार्दिक पांड्या  बहुत अहम भूमिका अदा करने वाले है। ऐसे में उनका इस मुकाबले में परफॉर्म करना बेहद आवश्यक भी है।

IND vs AUS: इन गेंदबाजो के हाथ में होगी गेंदबाजी की कमान

मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल किया जा रहा है ?

इस मैच में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मोहम्मद शमी की हाथों में होने वाली है। तीनों ही गेंदबाज अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी आक्रमण से कंगारूओं के परखच्चे उडाने में माहिर है। वहीं सिराज आईसीसी कीए वनडे रैकिंग में पहले पायदान पर बने हुए है। इसके अलावा लगातार 150 की स्पीड़ से गेंद फेंकने वाले तेज मलिक भी अपनी जादूई गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो को जमकर परेशान कर सकते है।

हालांकि, शमी के पास इन दोनों तेज गेंदबाज के मुकाबले अनुभव ज्यादा है तो वह इस मुकाबले में सबसे ज्यादा ताकतवार गेंदबाज बनकर उभर सकते है। वहीं स्पिनर गेंदबाज के तौर चाईना मैन स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है। वह लगातार पिछले कुछ समय से टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे है। जिसके चलते रोहित के खास माने जाने वाले युजवेन्द्र चहल की टीम में जगह नहीं बन पाएगी।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

यह भी पढ़ें – IPL या BBL? पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कौन सी है उनकी पसंदीदा लीग, जवाब सुन आप भी रह जाएंगे हैरान



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here