रोज उठो, नहाओ, विलियम्सन की तारीफ करो, सो जाओ… सचिन की बराबरी करने पर किसने कहा ऐसा

0
23


हाइलाइट्स

केन विलियम्सन ने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक जड़ा
विलियम्सन की सचिन, सहवाग, पोटिंग और मियांदाद के क्लब में हुई एंट्री

नई दिल्ली. केन विलियम्सन (Kane Williamson) और हेनरी निकोल्स की धमाकेदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रनों का पहाड़ कर दिया है. विलियम्सन ने टेस्ट करियर की छठी डबल सेंचुरी जड़ी वहीं निकोल्स ने भी गजब की पारी खेली. विलियम्सन की मैराथन पारी की भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने जमकर तारीफ की है. जाफर ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए कीवी टीम के पूर्व कप्तान की तारीफों के पुल बांधें हैं.

केन विलियम्सन ने इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट मैच के दूसरे दिन 296 गेंदों पर 215 रन की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हेनरी निकोल्स ने 240 गेंदों पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली. दोनों के बीच रिकॉर्ड रनों की साझेदारी हुई. मेहमान टीम की ओर से विलियम्सन और निकोल्स ने दूसरे दिन तेजी से रन जुटाए.

यह भी पढ़ें:शतकों की हैट्रिक… पुराने रंग में लौटे केन विलियम्सन… विराट कोहली का रिकॉर्ड धराशायी

टीम इंडिया ने 12 साल बाद वानखेड़े में किया बड़ा कारनामा, कप्तान पंड्या ने रचा इतिहास, केएल राहुल चमके

kane williamson, kane williamson double hundered, kane williamson 6th double hundred, kane williamson 6 test double ton, nz vs sl test, new zealand vs sri lanka test, wasim jaffer, wasim jaffer on kane williamson double century, virender sehwag, sachin tendulkar, kane williamson equals sachin 6 double century, केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

वसीम जाफर ने मीम के जरिए विलियम्सन की तारीफ की.

जाफर ने कुछ यूं की तारीफ
वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक मीम्स शेयर करते हुए लिखा, ‘ रोज उठो नहाओ, विलियम्सन की तारीफ करो, सो जाओ.’ विलयम्सन इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले लगातार दो शतक ठोके थे. इससे पहले केन ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन पर घोषित किया.

Tags: Kane williamson, New Zealand, Sri lanka





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here