‘रियान पराग एक दिन राजस्थान रॉयल्स को ख़त्म कर देगा’, RR vs LSG मैच की टॉप-10 मीम्स

0
257


आईपीएल 2023 राजस्थान (RR) और जयपुर निवासियों के लिए खुशी की खबर लेकर आया है आईपीएल सीजन में 4 सालों के बाद एक बार फिर से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर एक बेहद रोमांचक मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) और मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच देखने को मिला। टॉस जीतकर राजस्थान (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की बल्लेबाजी

लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत तो लेने में कामयाब रही लेकिन धीमी बल्लेबाजी रन रेट के चलते वह ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर नहीं लगा पाई। लखनऊ की तरफ से केएल राहुल ने32 गेंदों पर 39 रन बनाए तो वहीं उनके ओपनिंग पार्टनर कॉल मायर्स ने 42 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। अंत में मार्कस स्टोइनिस (21)और निकोलस पूरन (29) की तेज बल्लेबाजी के चलते सुपरजाइंट्स ने आपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए।

मजबूत गेंदबाजी पर पकड़

राजस्थान (RR) के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG)  महज 154 रन ही बना पाए राजस्थान की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिये। वही ट्रेंट बौल्ट ,जेसन होल्डर ,और संदीप शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

लो स्कोरिंग टोटल का पीछा करते हुए भी हारी राजस्थान

जीत के लिए महज 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान (RR) की टीम को जीत हासिल करने के लिए नाकों चने चबाने पड़ गए। यशस्वी जयसवाल (44) और जोश बटलर (40) ने राजस्थान(RR) को शुरुआत तो अच्छी दी। लेकिन लखनऊ(LSG) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते वह 155 रन बनाने में नाकाम रही और मैच को 10 रनों से हार गए।

लखनऊ की सटीक गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जेंट्स(LSG) की तरफ से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। आवेश खान में अपने 4 ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए तो वही मार्कस स्टायनिस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। अतः बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते लखनऊ सुपरजाइंट्स(LSG) यह मैच 10 रनों से जीत गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here