रिटायरमेंट के बाद भक्ति में लीन हुआ भारतीय पेसर, गाया खूबसूरत भजन, फैन्स बोले- जय श्री राम – News18 हिंदी

0
5


हाइलाइट्स

वेंकटेश प्रसाद ने अपना वनडे डेब्यू 1994 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था.
वेंकटेश प्रसाद ने अपना टेस्ट डेब्यू 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद की गेंदबाजी से 90 के दशक के बड़-बड़े बल्लेबाज खौफ खाते थे. खासकर पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ उनके फेसऑफ काफी यादगार रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा आमिर सोहेल के साथ 1999 वर्ल्ड कप का है. जब आमिर सोहेल ने वेंकटेश की गेंद पर चौका जड़कर बाउंड्री की तरफ इशारा किया था. अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया था. रिटायर होने के बाद अब वेंकटेश प्रसाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह खिलाड़ियों और टीम की परफॉर्मेंस पर बेबाकी से अपनी राय देते हैं. इसके साथ ही वेंकटेश प्रसाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पूजा और भक्ति के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इन वीडियोज में प्रसाद को अक्सर भजन, चौपाई और मंत्र गाते हुए भी सुना जा सकता है. क्रिकेट के दिनों में फैन्स ने वेंकटेश प्रसाद का यह रूप नहीं देखा था, लेकिन अब उन्हें अपने फेवरेट पेसर का नया रूप देखने को मिल रहा है.

30 मार्च 2023 को पूरे देश में राम नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर वेंकटेश प्रसाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में प्रसाद को भगवान श्री राम के भजन गाते हुए और सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए सुना जा सकता है. वेंकटेश प्रसाद ने गाया, ”सीताराम सीताराम सीताराम कहिए, जाही विधि राखे राम ताही विधि रहिए.. कहिए सीताराम सीताराम सीताराम….”

पिता पीटते थे बेल्ट से, बहनें लगाती थी जख्मों पर मरहम, दिल्ली कैपिटल्स के पेसर ने खोला राज

RCB की मिस्ट्री गर्ल याद है आपको, IPL 2019 में हुई थी वायरल, देखें कितना बदल गया लुक

वेंकटेश प्रसाद के इस वीडियो को फैन्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब प्रसाद को भगवान की भक्ति में लीन देखा गया है. प्रसाद के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर ऐसे कई वीडियोज हैं, जिनमें उन्हें पूजा पाठ करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ वीडियोज में उन्हें मंत्र और चौपाइयां गाते हुए भी सुना जा सकता है. वेंकटेश प्रसाद ने राम स्तुति और सूर्य नमस्कार के वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं.

Tags: Former Indian Cricketer, Off The Field, Ram Navami, Venkatesh prasad





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here