Cricket News Hindi रिंकू सिंह के स्पेशल फैन की पिक्चर ने मचाई खलबली, AFG से आई मिलने! फैन्स पूछ रहे कौन है ये हुस्न की मलिका? By MKFIfa Team - May 23, 2023 0 4 Facebook Twitter Pinterest WhatsApp रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान 33 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए थे. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद केकेआर मैच महज एक रन से हार गया था. अफगानिस्तान की मॉडल वाजमा आयूब बाएं हाथ के भारतीय बैटर की बड़ी फैन बन गई हैं.