राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा

0
4


GT vs CSK Match Highlights: शनिवार को आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। 31 मार्च को हुए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सीएसके ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम ने 182 रन बनाए। परिणामस्वरूप, GT की 5 विकेट से जीत हुई।

गायकवाड ने दिलाई अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को रुतुराज गायकवाड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल 50 गेंदों पर 92 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के जड़े।

तीसरे ओवर में लगा पहला झटका 

सीएसके को पहले झटका तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा। मोहम्मद शामी ने ड्वेन कॉनवे को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वह इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप हुए। उनके बल्ले से 6 गेंदों पर एक ही रन निकला। CSK ने इस ओवर के खत्म हो जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बनाए।

डीआरएस ने दिया मोईन अली को जीवनदान

चेन्नई की पारी 5.3 ओवर में राशिद ख़ान ने मोईन को गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज़ ने फ़ाइन लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन गेंद पैड्स पर जा लगी और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। ऐसे में बल्लेबाज़ ने रिव्यू की मांग की। जिसके बाद रिव्यू में देखा गया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच की थी। लिहाजा, मोईन को जीवनदान मिला।

पावरप्ले खत्म होने से पहले लगा दूसरा झटका 

GT vs CSK: Moeen Ali

प्लेऑवर ओवर खत्म हो जाने से पहले सुपर किंग्स को दूसरा झटका लगा। राशिद ख़ान ने छठे ओवर में टाइटंस को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मोईन अली को आउट किया। उन्होंने चार चौके और एक छक्के के बूते 17 गेंद पर 23 रन बनाए। लिहाजा, छह ओवर में दो विकेट पर 51 रन बनाए।

आठवें ओवर में लगा चेन्नई को तीसरा झटका 

चेन्नई को तीसरा झटका भी राशिद ख़ान ने ही दिया। उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर बेन स्टोक्स को रिद्धिमान साहा के हाथों आउट करवाया। उन्होंने अपनी पारी में छह गेंदों पर महज सात रन बनाए। आठवां ओवर खत्म हो जाने तक टीम का स्कोर 72/3 रहा।

रुतुराज ने जड़ा अपना 11वां आईपीएल अर्धशतक

रुतुराज गायकवाड ने गुजरात के खिलाफ़ तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की। इस दौरान उन्होंने 23 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 11वां शतक जमाया। उन्होंने 9 वें ओवर की चौथी गेंद पर ये पचासा जड़ा। उनकी धमाकेदार पारी की मदद से टीम ने नौ ओवर में तीन विकेट पर 90 रन बनाए।

12 ओवर में किए 100 रन पार 

12 ओवर खत्म हो जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन पार कर लिए। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था वहीं रुतुराज ने क्रीज़ पर डटे रहकर शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए गायकवाड और अंबाती रयुडू मौजूद थे। 12 ओवर के अंत तक टीम का स्कोर 114/3 था।

केन विलियमसन हुए चोटिल 

GT vs CSK: Kane Williamson Injured

13वें ओवर की तीसरी गेंद के दौरान गुजरात के बल्लेबाज़ केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए खुद को चोटिल कर बैठे। जोशुआ लिटिल की गेंद पर सिक्स के लिए रुतुराज ने शॉट खेला। लेकिन बाउंड्री पर क्षेत्ररक्षण कर रहे केन ने बेहतरीन छलांग लगाकर गेंद लपक ली। हालांकि, वह गेंद को पकड़कर बाउंड्री के पार गिरने लगे। ऐसे में उन्होंने गेंद अंदर की ओर फेंकी और बाउंड्री लगने से बचाया। मगर वह खुद को गिरने से नहीं रोक सके और चोटिल हो गए। उनके घुटने में चोट आई। वहीं, गेंद मैदान में गिरने के बावजूद बाउंड्री से टकरा गई और गायकवाड के खाते में चार रन जुड़ गए।

121 रन पर सुपर किंग्स को लगा चौथा झटका 

चेन्नई को चौथा झटका 121 रनों पर लगा। जोशुआ लिटिल ने 12.5 ओवर में अंबाती रायुडू को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए और एक छक्का जड़ा। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 121 रन था।

17 ओवर में 150 रन का आंकड़ा पार 

17 ओवर की चौथी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 150 रन पारी किए। इस दौरान टीम को चार झटके लगे। वहीं, गायकवाड अपने आईपीएल के दूसरे शतक के करीब पहुंच गए। 18वां ओवर शुरू होने से पहले टीम का स्कोर 151/4 था।

18वें ओवर में CSK को लगे दो झटके 

17.1 ओवर में अल्जारी जोशेप ने फुलटॉस गेन डाल रुतुराज गायकवाड को शुभमन गिल के हाथों आउट करवाया। गायकवाड ने 50 गेंदों पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें उन्होंने नौ चौके और चार छक्के जमाए। इसी के साथ चेन्नई की आधी टीम भी पवेलियन लौटी। इसी ओवर में टीम को छठा झटका भी लगा। 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जोसेफ़ ने ही रवींद्र जडेजा ने रवींद्र जडेजा को भी आउट किया। उन्होंने महज एक ही रन बनाए।  18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 155/6।

19वें ओवर में शिवम दुबे लौटे पवेलियन

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे का विकेट का खोया। उन्हें मोहम्मद शामी ने राशिद ख़ान के हाथों आउट करवाया। उन्होंने एक छक्के की मदद से 18 गेंदों पर 19 रन बनाए। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 165/7।

20वें ओवर में मिले 13 रन

पारी के आखिरी ओवर में कप्तान एमएस धोनी ने एक छक्का और एक चौक जड़ कुल 13 रन बटोरने में मदद की। जिसके बदौलत टीम 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई।

तुषार पांडे बने चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर 

गुजरात टाइटंस की पारी शुरू होने के बाद सुपर किंग्स ने आईपीएल के नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया। उन्होंने बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू की जगह तेज़ गेंदबाज़ तुषार पांडे को मैदान पर उतारा। इसी के साथ वह आईपीएल 2023 के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने।

आक्रमक शुरुआत के बाद चौथे ओवर में गुजरात ने खोया पहला विकेट

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही। टीम के सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई। लेकिन 3.5 ओवर में राजवर्धन हंगरगेकर ने साहा को शुवम दुबे के हाथों आउट करवा गुजरात को पहला झटका दिया। उन्होंने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 41/1 था।

साई सुदर्शन बने गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर 

GT vs CSK

गुजरात टाइटंस के लिए इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन रहें। उन्हें केन विलियमसन की जगह बल्लेबाज़ी करने के लिए भेजा गया। फील्डिंग के दौरान उनके घुटने पर चोट लग गई थी। जिसके बाद वह इस मैच से बाहर हो गए।

पावरप्ले तक गुजरात ने बनाए 65 रन 

पावरप्ले खत्म हो जाने तक गुजरात टाइटंस का स्कोर 65 रन रहा। इस दौरान टीम ने महज एक ही विकेट गंवाया। जोकि रिद्धिमान साहा का था।

साई सुदर्शन की प्रभावशाली पारी का हुआ अंत 

10वें ओवर में गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा। राजवर्धन हंगरगेकर ने साई सुदर्शन को धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने अपनी पारी में 17 गेंदों पर 22 रन बनाए। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए गिल के साथ 35 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की। इस ओवर के बाद टीम का स्कोर 93/2 था।

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक 

शुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक फॉर्म को जारी रखते हुए टीम के लिए धमाकेदार पारी खेली। इसी बीच उन्होंने 30 गेंदों पर आईपीएल 2023 का दूसरा अर्धशतक भी जड़ा। उन्होंने गुजरात की पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर पचासा जमाया। वहीं, टीम का स्कोर इस ओवर के अंत तक 111/2 रहा।

13वें ओवर में गुजरात ने खोया अपना तीसरा विकेट 

गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा। उन्होंने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए। उन्हें चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड किया। 12वें ओवर के बाद टीम का स्कोर 114/3।

चेन्नई के हाथों लगा बड़ा विकेट 

Shubman Gill

गुजरात की पारी के 14.6 ओवर में चेन्नई के हाथों एक बड़ा विकेट लगा। तुषार देशपांडे ने शुभमन गिल की आतिशी पारी का अंत कर उन्हें पवेलियन वापिस भेजा। उन्होंने 36 गेंदों पर 175 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए। इसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 138/4 रन और टीम को जीत के लिए 30 गेंद पर 41 रन की दरकार।

18 ओवर में आधी टीम लौटे पवेलियन 

18.5 17.6 ओवर में आधी गुजरात टाइटंस की टीम पवेलियन लौटी। राजवर्धन ने विजय शंकर को मिचेल सेंटनर के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 21 गेंदों 27 रनों की अहम पारी खेली। इसमे उन्होंने दो चौके और एक छक्का भी लगाया। इस ओवर के खत्म होने तक टीम का स्कोर 156/5 और जीत के लिए 12 गेंद पर 23 रन।

गुजरात की हुई 5 विकेट से जीत

339013082 766518191455663 6373263878905791257 n.gif? nc cat=105&ccb=1 7& nc sid=041f46& nc ohc=tt0Gx3XcBQUAX9gu

आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तवेतिया ने चौका जड़ गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई। ये टीम की आईपीएल 2023 की पहली जीत रही। इस दौरान राशिद ख़ान ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। उन्होंने लगभग 333 के स्ट्राइक रेट से 3 गेंदों पर 10 रनों की नाबाद पारी खेली।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here