“ये वाला फाइनल बेहद खास है क्योंकि…”, IPL 2023 के बाद एमएस धोनी लेंगे संन्यास, फाइनल में पहुंचकर कही दिल छूने वाली बात

0
1


एमएस धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके जबाव में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए  गुजरा टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों पर ढेर हो गई और चेन्नई ने यह मुकाबला 15 रनों से जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) दी बड़ी प्रतिक्रिया.

एमएस धोनी ने जीत का इन प्लेयर्स को दिया

Table of Contents

No description available.

मंगलवार को गुजरात के खिलाफ मिली जीत का श्रेय चेन्नई के कप्तान प्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी टीम के गेंदबाजों को दिया है. उन्होंने 172 रनों को डिफेंड करते हुए 15 रनों से जीत दिलाकर अपनी टीम को सेनीफाइनल में पहुंचा दिया. धोनी ने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा,

”आईपीएल इतना बड़ा है कि यह सिर्फ एक और फाइनल है. पहले 8 शीर्ष टीमें हुआ करती थीं,अब यह 10 हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सिर्फ एक और फाइनल है. 2 महीने की मेहनत है. सभी ने योगदान दिया है. हां, मध्यक्रम को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं. जीटी एक शानदार टीम है और उन्होंने बहुत अच्छा पीछा किया है,  लेकिन टॉस हारना अच्छा रहा.

अगर जड्डू को ऐसे हालात मिलते हैं जो उसकी मदद करते हैं. उसे मारना बहुत कठिन है. उनकी गेंदबाजी ने खेल बदल दिया. मोइन के साथ उनकी साझेदारी को नहीं भूलना चाहिए. हम एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं और यह पता लगाते हैं कि एक तेज गेंदबाज की ताकत क्या है.”

”मेरे पास अभी 8-9 महीने का समय है” – एमएस धोनी

07497a54 5041 4a92 9122 5f6e0df21f48

एमएस धोनी की बढ़ती उम्र को देखने हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल का 16वां सीजन उनके करियर का सीजन हो सकता है.  उनके रिटायरमेंट को लेकर अफवाहों का बाजार हमेसा गर्म बना रहता है. लेकिन मैच के दौरान माही ने बताया की वह अभी कितने महीनों तक और मैदान पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने इस सवाल का खुद जवाब देते हुए कहा,

”हम उन्हें आत्मविश्वास देने की कोशिश करते हैं और उनसे कहते हैं कृपया अपनी गेंदबाजी को एक्सप्लोर करने की कोशिश करें. हम उन्हें ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करने की कोशिश करते हैं. सपोर्ट स्टाफ है, ब्रावो और एरिक हैं. आप विकेट देखते हैं और उसके अनुसार आप फील्ड को एडजस्ट करते रहते हैं. मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं,

मैं क्षेत्ररक्षकों को 2-3 फीट आगे-पीछे करता रहता हूं. क्षेत्ररक्षकों से मेरी बस यही गुजारिश है कि मुझ पर नजर रखो. अगर कोई कैच छूटता है तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी .बस मुझ पर नजर रखें. मुझे नहीं पता अगले खेलूंगा या नहीं मेरे पास अभी निर्णय लेने के लिए 8-9 महीने का समय है. चेन्नई के लिए मैदान पर खेलने की हो या बाउंड्री के बाहर बैठने की हो, वह चेन्नई के साथ रहना ही पसंद करेंगे.”

यह भी पढ़े: धोनी की इस चाल ने क्वालीफायर में तोड़ा हार्दिक का घमंड, गुजरात को 15 रनों से रौंदकर फाइनल में पहुंची CSK, जीत में चमके ऋतुराज-जडेजा



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here