‘यहां के हालात ठीक नहीं हैं, एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर होना चाहिए’ पाकिस्तानी गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

0
4


भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर चल रहे विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे में एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | ‘सुनो ससुर जी छोड़ो ज़िद अब मान लो मेरी बात’, शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की स्पेशल तस्वीर हुई वायरल

42 साल के दानिश कनेरिया ने लाइव हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में कहा, “अभी मामला ज्यादा गर्म है, तो आपको शांत रहकर फैसला लेने और परिस्थितियों को समझने की जरूरत है। पाकिस्तान के आप हालात देख ही रहे हैं। यहां राजनीतिक मसलें चल रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कई विदेशी टीमों ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान का दौरा किया है, मगर पाकिस्तान में अभी परिस्थितियां अनिश्चितताओं से भरी है। कभी भी यहां राजनेतिक मसलों की वजह से कुछ भी हो जाता है।”

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई एक देश चुनकर एक ही जगह पर भारत समेत सभी टीमों के मुकाबलों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना चाहिए।”

साथ ही दानिश ने पीसीबी को बीसीसीआई के साथ रिश्ते सुधारने की भी नसीहत दी। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत जाए, तो एक अच्छा डिप्लोमेट अपने साथ ले जाए और जय शाह समेत रोजर बिन्नी के साथ अच्छे ताल्लुकात बनाए। पाकिस्तान को भारत से रिश्ते बेहतर करने चाहिए, क्योंकि भविष्य में हमें चैंपियंस ट्रॉफी भी होस्ट करनी है। पीसीबी को शॉर्ट टर्म नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म के बारे में सोचना चाहिए।” 

एशिया कप 2022 का ख़िताब किसने जीता था?

श्रीलंका।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here