यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल भविष्य में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे – हरभजन

0
1


पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हरभजन युवा और अनुभवी क्रिकेटरों के खेल को बड़ी करीबी से देखते हैं और उसका विश्लेषण भी करते हैं। सिंह ने वर्तमान में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बारे में बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि आने वाले वक्त में यह दोनों क्रिकेटर भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “इस सीजन मुझे यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देख कर खुशी हुई और यह दोनों बल्लेबाज लंबी रेस के घोड़े हैं। अतः आने वाले वर्षों में हम देखेंगे कि यह भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में भी शुमार हो सकते हैं। गिल के बारे में हरभजन सिंह ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे भारत के आने वाले वक्त में कप्तानों के रूप में भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

इस आईपीएल सीजन में गिल ने 2 शतक लगाए हैं. वहीं, यशस्वी जयसवाल ने भी अपना डेब्यू शतक लगाया है और दोनों ने अपनी टीमों को जिताने के लिए बेहतरीन योगदान दिया है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here