‘मैदान पर नहीं, जिम में चोटिल हो रहे हैं भारतीय खिलाड़ी’, वीरेंद्र सहवाग ने दिया चौकानें वाले बयान

0
49


टीम इंडिया (Team India) के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। सहवाग का कहना है कि इंडियन क्रिकेटर्स फील्ड पर नहीं, बल्कि जिम में अधिक चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने वेटलिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज का विरोध करते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऐसी एक्सरसाइज करने को कहा है, जिससे उनके गेम में सुधर हो।

यह भी पढ़ें | अलीम डार ने छोड़ा आईसीसी का साथ, अंपायर्स के एलीट पैनल से दिया इस्तीफा

44 साल के वीरेंद्र सहवाग ने एनडीटीवी के साथ बातचीत करते हुए कहा, “क्रिकेट में वेटलिफ्टिंग के लिए कोई जगह नहीं है। इसके जगह आपको वो एक्सरसाइज करनी चाहिए, जिससे आपके गेम में सुधार हो। वेटलिफ्टिंग आपको मजबूती जरूर देगा, लेकिन दर्द भी देगा। हमारे समय में आकाश चोपड़ा, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी, या युवराज सिंह में से कोई भी, कभी भी पीठ, हैमस्ट्रिंग, या क्वाड्रिसेप चोटों के कारण बाहर नहीं हुआ था।”

उन्होंने आगे कहा, “केएल राहुल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर सभी इस तरह की चोटों से जूझ चुके हैं। वे वेट ट्रेनिंग की वजह से चोटिल हो रहे हैं। वे जिम में चोटिल होते हैं, ग्राउंड पर नहीं। हमने अपने समय में कभी भी वेट ट्रेनिंग नहीं किया। मगर फिर भी हम पूरे दिन क्रिकेट खेलने में सक्षम थे। ये विराट कोहली का फंडा हो सकता है। लेकिन हर कोई विराट कोहली नहीं है। आपको एक ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाना होगा, जोकि आपके खुद के शरीर से जुड़ा हो।”

आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी बार-बार चोटिल हो रहे हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ रहा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनेगा ODI का किंग ? – VIDEO

अगला वनडे विश्व कप कप कहां खेला जाएगा?

भारत में।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here