मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI टीम से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी, कोच ने दी जानकारी

0
127


Ind vs Aus: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर लिया हैं. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया WTC के फाइनल में भी प्रवेश कर चुकी है. गौरतलब है कि कंगारूओं का अभी भारत दौरा खत्म नहीं हुआ है. दोनों टीम के बीच वनडे सीरीज खेलना बाकी है. लेकिन वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने फैंस की चिंता को बढ़ा दिया है.

Ind vs Aus: टीम इंडिया के कोच ने मैच से एक दिन पहले दी बड़ी जानकारी

Table of Contents

 Shreyas Iyer ruled out of ODI Series

आपको बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए नज़र आएगी. लेकिन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा पहले मुकाबले में पारिवारिक कारणों से टीम का हिस्सा नही रहेंगे. पहले मैच मे टीम की कमान हार्दिक पांड्या के कंधे पर होगी.

पूरी सीरीज से बाहर हुए अय्यर- कोच

FbjY3vJUsAAY5Xb

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कोच टी. दिलीप (T. Dilip) ने अय्यर की इंजरी पर बातचीत करते हुए कहा,

“चोट हमारी गेम का हिस्सा है. हमारे पास बेस्ट मेडिकल टीम है. हम इस दौरान नेशनल क्रिकेट अकादमी के साथ भी संपर्क में हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पूरी सीरीज से बाहर हैं.”

वहीं टीम इंडिया ने अय्यर के चोटिल होने पर किसी और खिलाड़ी को विकल्प के तौर पर नहीं चुना है. गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर अहमदाबाद में हुए आखिरी टेस्ट मैच में चोट के कारण बल्लेबाज़ी करने नहीं आए थें.

शानदार रहा है अय्यर का करियर

Untitled Project 2023 03 13T195517.550

गौरतलब है कि टीम के इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) ने अब तक 42 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. श्रेयस (Shreyas Iyer) के नाम वनडे में दो शतक भी दर्ज है. वहीं टी-20 में श्रेयस(Shreyas Iyer) ने कुल 49 मैच खेले हैं. उनके नाम 30.68 की औसत से 1043 रन दर्ज है. वहीं आईपीएल में भी उन्होंने ने कमाल का प्रर्दशन किया है. श्रेयस अय्यर ने 101 मैच में 21.55 की औसत के साथ 2776 रन बनाए हैं.

Ind vs Aus: टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

यह भी पढ़े: Team India के 3 खिलाड़ी T20 में लगा सकते हैं पहला दोहरा शतक, एक तोड़ चुका है क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here