मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq का उड़ाया मज़ाक, वायरल हुआ पोस्ट

0
4


आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात टाइटंस 101 रन पर ही सिमट गई और उसे 81 रन से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल करने के बाद क्वालीफायर 2 में अपनी जगह को सुनश्चित किया. खास बात यह रही कि मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने लखनऊ सुपर जांयट्स के खिलाड़ी नवीन-उल हक (Naveen Ul Haq) का मज़ाक उड़ाया. जिसका पोस्ट सोशल मीडिया के गलियारों में वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी संदीप वॉरियर, विष्णू विनोद और कुमार कार्तिकेय ने मिलकर इंस्टाग्राम से एक स्टोरी को साझा किया था. जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी टेबल पर कुछ आम रखे हुए हैं और यह खिलाड़ी अलग अलग पोज़ में नज़र आ रहे हैं. एक खिलाड़ी ने अपनी आंख को बंद किया हुआ है तो दुसरे खिलाड़ी ने अपने मुंह को बंद किया है और तीसरे खिलाड़ी ने अपने कानो को बंद किया है और इस तरह मुंबई के इन खिलाड़ियों ने नवीन उल हक का मज़ाक उडाया है.

क्या है पूरा मामला

Untitled design 2023 05 25T103543.940 1

दरअसल आरसीबी जब आईपीएल में संघर्ष कर रही थी तब नवीनउल हक ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से आम के साथ मैच की तस्वीरों को साझा किया था. नवीन ने आग में घी डालने का काम किया था. हालांकि अब मुंबई इंडियंस के खिलाडियों ने नवीन उल हक का मज़ाक उड़ाया है और ठीक उन्हीं की तरह आम की तस्वीरों को साझा किया है. बता दें कि इन खिलाडियों ने नवीनउल हक का अलग-अलग सेलिब्रेशन की कॉपी करते हुए नज़र आए हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों ने कुछ देर बाद साझा की गई स्टोरी को हटा दिया. लेकिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

नवीन उल हक ने कैसा किया प्रदर्शन

smith 7गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन नवीन-उल हक ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 9.50 के इकॉनमी रेट के साथ 38 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने मुंबई के चार धुरंधर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. नवीन ने रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया. फिलहाल सोशल माडिया पर नवीन उल हक चर्चा का विषय बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here