“मैं हर फॉर्मेंट में बेस्ट हूं…”, CSK को रौंदने के बाद राशिद खान के सिर चढ़कर बोला घमंड, खुद लूटी जीत की वाहवाही

0
47


आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला दो बेहतरीन टीमों के बीच खेला गया. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैपिंयन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल पर दो अंक प्राप्त कर लिए. गुजरात ने अपना पहला मैच जीत के साथ शुरू किया और इस टूर्नामेंट के लिए हुंकार भर दी. शुक्रवार रात खेले गए इस मैच में सीएसके ने 179 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन,  राशिद खान (Rashid Khan) की बदौलत गुजरात इस मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया. इस खास सम्मान के बाद राशिद खान ने बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है.

मैं बहुत ज्यादा खुश हूं- राशिद खान

Table of Contents

175096 fxbfcpmcmq 1653905974

दरअसल इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan)ने अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी से भी सभी को कायल कर दिया. उन्होंने 19वें  ओवर में गुजरात के लिए  3 गेंद में एक छक्का और एक चौके की मद्द से 10 रन बनाए और दो विकेट भी झटके. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिलाब से नवाज़ा गया इसके बाद राशिद ने कहा

“मैं इस मैच के प्रदर्शन से काफी खुश हूं, मुझे इस मैच के बाद टूर्नामेंट में काफी उर्जा मिलेगी. मैं हमेशा तीनों फॉर्मेट में अपना बेहतरीन प्रर्दशन देने की कोशिश करता हूं, मैंने इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी की और मुझे पता था कि मैं बेहतरीन गेंदबाज़ी कर पाऊंगा, मैं नेट में बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे इसका फायदा मैच में मिला, मैं इसके लिए अपने कोच और कप्तान का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा”. 

बेहतरीन गेंदबाज़ों में शुमार हैं राशिद खान

ANI 20220408208 0 1650702652290 1650702670883

राशिद खान (Rashid Khan) का डंका पूरी दुनिया में बचता है और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया. राशिद खान दुनिया की सभी टी-20 लीग खेलते हैं और अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में भी कहर ढाया था और अब उनका जलवा आईपीएल में भी देखने को मिला, राशिद अपनी स्टीक गेंदबाज़ी से विरोधियों पर कहर बरपाते हैं इसलिए उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट कहा जाता है. बहरहाल इस मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने भी बेहतरीन पारी खेली

शुभमन और ऋतु का चला बल्ला

26b1bf76ae18f3fc515d1be5a8c370111669907151417428 original

चेन्नई की ओर से सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंद में 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. दूसरी ओर गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 36 गेंद का सामना करते हुए 63 रन की पारी खेली. इसके अलावा गुजरात की ओर से विजय शंकर ने भी 27 रनों का योगदान दिया और अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अपनी बल्लेबाज़ी से सीएसके को पराजित कर दिया.

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, जिन्होंने तेज औसत से कूटे हैं रन, लिस्ट में विदेशी प्लेयर्स का है दबदबा



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here