“मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं”, हार्दिक पांड्या ने ICC टूर्नामेंट खेलने से किया इंकार, वनडे सीरीज से पहले खुद किया बड़ा ऐलान

0
6


भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 में कप्तानी करने के बाद उन्हें वनडे क्रिकेट में भी टीम इंडिया की अगुवाई करने का मौका मिला। आने वाले समय में उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन वह अभी तक टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

फिटनेस के चलते टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे Hardik Pandya

Table of Contents

Hardik Pandya

दरअसल, पिछले साल एक्शन में लौटने के बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। बीते समय में इन प्रारूपों में उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। यही वजह है कि उन्हें टी20 और वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।जहां वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं, वहीं पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई नामोनिशान नहीं है।

उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट में नहीं दिखे। ऐसे में उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान टेस्ट टीम में जगह बनाने को लेकर कहा कि वह टेस्ट खेलकर अपनी फिटनेस को जोखिम में डालना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा,

“मैं टेस्ट क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं हूं। मैं नैतिक रूप से बहुत मजबूत व्यक्ति हूं। लेकिन मैंने टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए 10% भी नहीं किया है। मैं 1% का भी हिस्सा नहीं हूँ। इसलिए मेरा डब्ल्यूटीसी आना और किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा। अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा और अपना स्थान अर्जित करूंगा। इसलिए, इस कारण से मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल या भविष्य की टेस्ट सीरीज़ के लिए तब तक उपलब्ध नहीं रहूंगा जब तक मुझे नहीं लगता कि मैं अपना स्थान हासिल कर सका हूं।” 

Hardik Pandya आएंगे वनडे मैच में कप्तानी करते नजर

Hardik Pandya

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार यानी 17 मार्च को खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। इसलिए उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी रोहित के कंधों पर ही होगी। इसके बाद हार्दिक 31 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें: अब हार्दिक पांड्या में आ गया है घमंड? कभी LIVE मैच में सीनियर को देते हैं गाली, तो कभी लगा देते हैं क्लास…

यह भी पढ़ें: ‘बस भाई यहीं कर लेगा क्या सबकुछ….’ हार्दिक पांड्या पत्नी नताशा के साथ हुए रोमांटिक, तो फैंस ने मजे लेते हुए बताया ठरकी



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here