‘मेरे लिए परिवार और दोस्त सबसे पहले हैं’, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

0
2


बुधवार यानी आज लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच चेपॉक में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इनमें से हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

यह भी पढ़ें | ‘ऐसा लगता है कि एमएस धोनी ने लिए ही आईपीएल का आयोजन हुआ है’

इस अहम मैच से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोहित का कहना है कि उनके लिए सिर्फ उनके परिवार, दोस्त और टीममेट के विचार मायने रखते हैं।

हिटमैन ने जिओ सिनेमा के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “जो चीजें मायने रखती हैं वो ये हैं कि मेरे टीम के साथी, परिवार और दोस्त मेरे बारे में क्या बात करते हैं। मैं यह नहीं देखता कि दूसरे मेरे बारे में (सोशल मीडिया पर) क्या बोल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “वो (ट्रोलर्स) जो चाहे कह सकते हैं। हमें समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले 15 सालों में सब कुछ देखा है।”

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here