“मेरी वजह से हार गए”, मुंबई से मिली शर्मनाक हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने जीता दिल, खुद बताया कहां हुई सबसे बड़ी चूक

0
3


क्रुणाल पांड्या: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया. MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य पीछा करते हुए लखनऊ 101 रन पर ही ढेर होई. वहीं इस मैच मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ा बयान दिया.

हार के बाद क्रुणाल पांड्या ने तोड़ी चुप्पी

664adb86 096e 42cf 84c9 ddfa02556c86

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंल के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. एक समय ऐसा लह रहा था कि LSG मैच में बनी हुई, लेकिन लगातार 3 रन आउट होने के बाद पूरा मैच बदल गया और यहां से लखनऊ की टीम वापसी नहीं कर पाई. इस मैच में मिली हार के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बताया कि उनकी टीम से कहां-कहां चूक हुई.

”हम एक समय अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जब मैंने वह शॉट खेला तो सब कुछ गलत हो गया, हमें बेहतर क्रिकेट खेलना चाहिए था. मैं इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हूं. गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी, हमें बस बेहतर बल्लेबाजी करनी थी. रणनीतिक ब्रेक के बाद हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली.

क्विंटन डी कॉक एक गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन मेयर का यहां बेहतर रिकॉर्ड है, इसलिए हम उनके साथ आगे प्लेइंग इलेवन में गए. उनके बल्लेबाज तेज गेंदबाजों के खिलाफ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ स्पिन से शुरुआत करने के बारे में सोचा.”

लखनऊ का चैंपियन बनने का सपना नहीं पूरा

771293ac 4d3f 444d b35c aff0b956c9d4

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम साल 2022 में अस्तिव में आई. पिछले साल भी केएल राहुल की अगुवाई में इस टीम का चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया था, लेकिन इस बार टीम को पूरी उम्मीदें थी कि वह फाइनल तक सफर तय करेंगी, लेकिन इस साल भी एलिमिनेटर मुकाबले मिली हार बाद  फ्रैंचाइजी का सपना पूरा नहीं हो सका. मुंबई के खिलाफ 81 रनों से मिली हार के बाद LSG का सफर यहीं समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़े: 2 रन बचाने के चक्कर में 17 करोड़ी खिलाड़ी की उतरी पैंट, फिर एक हाथ से पतलून पकड़ते हुए कर डाला थ्रो, VIDEO हुआ वायरल



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here