मुंबई-गुजरात के मैच का टिकट खरीदने पहुंची लाखों की भीड़, वायरल हुआ VIDEO

0
4


GT vs MI: आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मैच 26 मई को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद मे खेला जाएगा. वहीं यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लेकिन इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, लेकिन लंबी कतार होने बावजूद लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है.

GT vs MI: टिकट खरीदने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Table of Contents

2 14

भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा देखे जाने वाला खेल हैं. फैंंस क्रिकेट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं. इन दिनों आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह से इसका शबाब अपने चर्म पर है. इसका अंदाजा अस बात से लगाया जा सकता हैं कि 26 मई को आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है.

जिसके देखने के फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों इस मैच का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में लुफ्ट उठाना चाहते हैं. लेकिन लोगों कई घंटे कड़ी मशक्कत करने बाद भी इस मैच का टिकट नहीं मिल पा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग इस मैच का टिकट लेने के लिए लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. उसके बावजूद भी फैंस के हाथों निराश ही लग रही है.

इस मैच को जीतने वाली टीम को मिल जाएगा फाइनल का टिकट

IPL 2022

आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होगी. जो टीम इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है. वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी. जहां उसका सामना आईपीएल की 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. जबकि हारने वाली टीम का बैग पैक हो जाएगा और वह सीधा अपने घर की तरफ प्रस्थान कर जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.

यह भी पढ़े: WATCH: ट्रोलिंग के बाद विराट के आगे झुके नवीन उल हक, सरेआम कोहली से मांगी माफी, पोस्ट देख फैंस के बीच मची सनसनी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here