‘भारत के पास धोनी-कोहली थे, हमारे बच्चों ने उन्हें हराया…’ सरफराज ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत को कुछ यूं किया याद

0
6


हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी
सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में मिली जीत को याद किया

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने 2017 में भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. तब सरफराज अहमद पाकिस्तान के कप्तान थे. उनकी अगुआई में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रन के बड़े अंतर से मात दी थी. इस जीत के बाद सरफराज पाकिस्तान के हीरो बन गए थे. हालांकि,पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद सरफराज टीम से ऐसे बाहर हुए कि उन्हें कमबैक करने में 5 साल लग गए. पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में भारत की इस जीत को दोबारा याद किया और इस सफलता से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए.

सरफराज अहमद ने इस पॉडकास्ट में माना कि 2017 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी खेमा कहीं नहीं ठहरते था. उन्होंने कहा कि अगर कोई सामान्य मैच होता तो इतनी बात नहीं की जाती. आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को हराना कभी नहीं भूलने वाला पल है. इसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं.

पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 338 रन ठोके थे
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 338 रन ठोके थे. भारतीय बैटिंग लाइन अप के आगे ये स्कोर भी छोटा ही लग रहा था. खुद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में ये बात कही. उन्होंने कहा, “भारतीय टीम के लिए किसी भी स्कोर का पीछा करना मुश्किल नहीं था. उनके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे धाकड़ खिलाड़ी थे. उनकी तुलना में हमारी टीम में बच्चे थे, जिनके दूध के दांत भी नहीं टूटे थे. हमारी बच्चों की टीम थी. लेकिन वही आज पाकिस्तान क्रिकेट को बुलंदियों पर लेकर जा रहे हैं.”

हमारे बच्चों ने भारत को हराया था: सरफराज
सरफराज अहमद ने आगे कहा, “2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हमारी टीम को अगर आप देखें तो बाबर आजम, हसन अली, शादाब खान और फहीम अशऱफ जैसे खिलाड़ी थे. अनुभवी खिलाड़ियों को बात करें तो मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ही थे. बाकी तो सब बच्चे ही थे. नए थे. लेकिन, हमने दमदार क्रिकेट खेली और भारत पर यादगार जीत दर्ज की.”

भारत से पहला मैच पाकिस्तान हार गया था
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम भारत से पहले मैच 124 रन से हार गई थी. सरफराज के लिए कप्तान के रूप में भी ये टूर्नामेंट काफी चुनौतीपूर्ण था. वो काफी दबाव में थे. उन्होंने नादिर अली के पॉडकास्ट में इसका जिक्र भी किया.

बतौर कप्तान सरफराज दबाव में थे
सरफराज ने कहा, “जब मैंने एक कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेला, तो मैं बहुत दबाव में था. मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा. एक खिलाड़ी के तौर पर खेलना अलग बात है. इसलिए जब हम फाइनल में पहुंचे तो मैंने खिलाड़ियों से बस एक ही बात कही कि देखो हमने अबतक जैसी क्रिकेट खेली है. पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में ऐसी वापसी शायद ही कभी देखी गई होगी. हम अगर फाइनल में 100 फीसदी कोशिश करते हैं तो मैच का नतीजा हमारे हक में ही आएगा और बाद में ऐसा ही हुआ था.

Tags: Babar Azam, India Vs Pakistan, Ms dhoni, Sarfaraz Ahmed, Virat Kohli



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here