भारत की जीत पर लाबुशेन को नहीं हुआ यकीन, तो चेक करने पहुंचे केएल राहुल का बल्ला

0
89


KL Rahul Marnus VIDEO: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने कंगारू टीम को 5 विकेट से हराया। लेकिन, शायद टीम इंडिया की इस जीत पर कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को यकीन नहीं हुआ और यही देखने के लिए वो सीधा केएल के पास पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर बैट को लेकर चर्चा हुई, जिससे जुड़ा एक वीडियो (KL Rahul Marnus VIDEO) भी तेजी से वायरल हो रहा है।

KL Rahul Marnus VIDEO: लाबुशेन को नहीं हुआ टीम इंडिया की जीत पर यकीन

Table of Contents

KL Rahul Marnus VIDEO: लाबुशेन को नहीं हुआ टीम इंडिया की जीत पर यकीन
KL Rahul Marnus VIDEO: लाबुशेन को नहीं हुआ टीम इंडिया की जीत पर यकीन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। जहां रविंद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से भारत को जीत नसीब हुई। बेशक जडेजा इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। लेकिन सारी महफिल केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से ही लूटी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमे कंगारू टीम के बेहतरीन बल्लेबाज लाबुशेन केएल राहुल के बल्ले की काफी जांच पड़ताल करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, जडेजा ने जीत का चौका लगाकर इस मुकाबले को 39.5 ओवर और 61 गेंद पहले ही खत्म कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और टीम मैनेजमेंट जश्न में मशरूफ हो गए। लेकिन, भारत की इस जीत पर शायद मार्नस लाबुशेन को यकीन नहीं हुआ और इसका अंदाजा आप वीडियो देखकर लगा सकते हैं।

हालांकि कई बार मैदान में ऐसे नजारे देखने को मिले हैं और ऐसा ही कुछ लाबुशेन टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul Marnus VIDEO) के साथ करते हुए नजर आए। पहले उन्होंने लोकेश राहुल को बधाई दी इसके बाद उनका बल्ला लेकर काफी देर तक ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर इस बल्ले में ऐसा क्या था कि राहुल ने अकेले के ही दम पर टीम को हारे हुए मैच में जीत दिला दी। इसके बाद खुद राहुल भी लाबुशेन को अपनी तकनीकि बताते हुए कैमरे में कैद हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो फैंस को भी खासा पसंद आ रहा है।

KL Rahul Marnus VIDEO: KL Rahul ने बेहतरीन पारी खेलकर दिलाई जीत

India vs Australia 1st ODI: केएल राहुल बने संकट मोचक, फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद आलोचकों को दिया जवाब! - KL Rahul Best Innings during India vs Australia 1st ODI in Mumbai ind

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ऐसे नाजुम समय पर बल्लेबाजी करने आए थे। जब भारत के 39 रनों पर 4 खिलाड़ी पवेलियन की तरफ लौट गए थे। इशके बाद उन्होंने पहले कप्तान हार्दिक के साथ 44 रनों की पारी खेली। उसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 108 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी की। इस जीत में केएल राहुल का बहुत बड़ा योगदान रहा। वहीं उन्होंने 91 गेंदो का सामना करते हुए 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से कुल 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

यह भी पढ़े: 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में सिर्फ पानी पिलाने की जिम्मेदारी देंगे रोहित शर्मा, लिस्ट में स्टार भी शामिल





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here